7 जून 2016 (Updated: 7 जून 2016, 06:32 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पड़ोसियों के खास लच्छन होते हैं. छोटी-छोटी बात पर भिड़ जाना. दरवाजे पर झाड़ू मारते हुए अपना कूड़ा दूसरे के दरवाजे लगा देना. ये पड़ोसी रोज करते हैं. पर ये भी मानना पड़ेगा, जब जरुरत होती है, तो वही सबसे ज्यादा काम आते हैं. प्याज मांगनी हो या ज्यादा बीमार पड़ गए हों. सबसे पहले वही मदद को आते हैं. ऐसे पड़ोसी हर जगह होते हैं.
ये चीन की घटना है. खिड़की के जंगले में 3 साल की बच्ची का सर फंस गया था. सांस नहीं आ रही थी. जिससे उसका दम घुट रहा था. वो रो नहीं पा रही थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाली एक औरत ने उसे इस हालत में देखा. भागकर आई. किसी तरह टीन की छत पर चढ़ी. तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए इस औरत ने अपनी जान सांसत में डाल दी. ये औरत बच्ची को गोद में लेकर 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही. फिर सिक्योरिटी वाले आए और उन्होंने बच्ची की जान बचाई.