The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • three year old girl got her he...

3 साल की बच्ची को बचाने के लिए जान पर खेल गई औरत

3 साल की बच्ची थी. गला ग्रिल में फंस गया था. पड़ोसी औरत उसे लेकर तब तक खड़ी रही. जब तक सिक्योरिटी वाले नहीं आ गए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट- dfic.cn
pic
अविनाश जानू
7 जून 2016 (Updated: 7 जून 2016, 06:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पड़ोसियों के खास लच्छन होते हैं. छोटी-छोटी बात पर भिड़ जाना. दरवाजे पर झाड़ू मारते हुए अपना कूड़ा दूसरे के दरवाजे लगा देना. ये पड़ोसी रोज करते हैं. पर ये भी मानना पड़ेगा, जब जरुरत होती है, तो वही सबसे ज्यादा काम आते हैं. प्याज मांगनी हो या ज्यादा बीमार पड़ गए हों. सबसे पहले वही मदद को आते हैं. ऐसे पड़ोसी हर जगह होते हैं. ये चीन की घटना है. खिड़की के जंगले में 3 साल की बच्ची का सर फंस गया था. सांस नहीं आ रही थी. जिससे उसका दम घुट रहा था. वो रो नहीं पा रही थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाली एक औरत ने उसे इस हालत में देखा. भागकर आई. किसी तरह टीन की छत पर चढ़ी. तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए इस औरत ने अपनी जान सांसत में डाल दी. ये औरत बच्ची को गोद में लेकर 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही. फिर सिक्योरिटी वाले आए और उन्होंने बच्ची की जान बचाई.


 
CkT9_RLUUAAdEmX बच्ची को थामे औरत



 
CkT9_1OUUAAumQZ
बच्ची को बचाता सिक्योरिटी वाला



 
CkT9-quUkAAYK_q
ग्रिल से निकल गई बच्ची

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement