The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Three including a medico arrested in Karnataka for growing cannabis at home, using hi-tech farming techniques

घर पर भांग उगाते, गांजा बनाते और कॉलेज में बेचते थे, MBBS स्टूडेंट्स का 'कारनामा' सुन 'नशा' हो जाएगा

पता है इनके पास कितना गांजा मिला है?

Advertisement
Three held in Shivmogga for growing and peddling cannabis in Karnataka
कर्नाटक में तीन लड़कों पर गांजा उगाने, बेचने का आरोप (साभार - एएनआई)
pic
पुनीत त्रिपाठी
25 जून 2023 (Updated: 25 जून 2023, 05:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक से आ रही एक ख़बर सुन आपको हैरत भी होगी, चौकेंगे भी. राज्य के शिमोगा जिले से तीन लड़कों के गिरफ्तार होने की जानकारी आई है. ये लड़के खेती करते थे और 'फसल' अपनी 'टार्गेट ऑडियेंस' को बेचते थे. समस्या सिर्फ इतनी सी है कि ये जो फसल है, वो उगाना गैरकानूनी है. और उसे बेचना कानूनन अपराध. अब तक तो आप लगभग समझ ही गए होंगे, किस चीज़ की बात हो रही है.

ये तीनों लड़के मेडिकल पढ़ाई करते हैं और इनपर भांग उगाने और बेचने का आरोप लगा है. पुलिस ने रविवार 25 जून को इस बात की सूचना दी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है. इनमें से एक हैं तमिलनाडु के कृष्णागिरी के निवासी विघ्नराज. उम्र 28 साल. कर्नाटक के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं और कथित तौर पर अपने किराए के आवास पर भांग उगाते हुए धर लिए गए हैं.

शिमोगा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने कहा,

"पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिछले साढ़े तीन महीने से ये गैर कानूनी काम कर रहा है."

दो और साथी भी पकड़े गए

बाकी दो आरोपियों की पहचान केरल के इडुक्की निवासी विनोद कुमार (27) और तमिलनाडु के धर्मपुरी निवासी पांडीदोराई (27) के रूप में की गई है. इन्हें पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा. ये दोनों मौके पर गांजा खरीदने आए थे. एसपी ने कहा,

"छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 227 ग्राम गांजा, 1.53 किलो कच्चा गांजा, 10 ग्राम चरस, गांजा के बीज वाली एक छोटी बोतल, 3 भांग के तेल की सिरिंज, गांजा पाउडर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो कैन बरामद की."

बताया जा रहा है कि विघ्नराज हाई-टेक फार्मिंग कर गांजा उगाता था. वो अपने किराए के घर पर बर्तन में भांग उगाता पाया गया. पुलिस ने ये भी बताया कि मौके से एक वजन तौलने वाली मशीन, एक एग्जिट फैन, छह टेबल फैन, दो स्टेबलाइजर, तीन एलईडी लाइट, रोलिंग पेपर, दो हुक्का पाइप, 4 हुक्का कैप और गांजा स्टेम और 19 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए. शिमोगा ग्रामीण पुलिस स्टेशन संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने आगे बताया,

"वह मकान मालिक की नजर में आए बिना घर के अंदर कृत्रिम वातावरण बनाकर गमलों में भांग उगा रहा था. वह कॉलेज के छात्रों को भांग बेचता था."

बता दें, जनवरी 2023 में मंगलूरु पुलिस ने मेडिकल छात्र सहित 10 लोगों को भांग उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

वीडियो: कर्नाटक हाई कोर्ट ने फेसबुक को भारत में बंद कराने की बात क्यों कही?

Advertisement