तस्वीरों में देखिए, कैसी रही आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली
किसानों ने कहा- ये गणतंत्र दिवस पर होने वाली रैली की रिहर्सल है.
Advertisement

ट्रैक्टर रैली के दौरान गाजियाबाद बॉर्डर की ओर कूच करते किसान. ये फोटो गौतमबुद्ध नगर के दनकौर की है. (फोटो- PTI)
7 जनवरी 2021. किसान आंदोलन का 43वां दिन. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर बने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस मार्च में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी बॉर्डर से कुंडली की तरफ, गाजीपुर से पलवल और मेवात के रेवासन से पलवल की तरफ निकाला गया. किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 26 जनवरी को भी ट्रैक्टर परेड होगी. ये मार्च उसी का ट्रेलर है.हरियाणा के किसान संगठनों ने हर गांव से 10 महिलाओं को 26 जनवरी के लिए दिल्ली बुलाया है. यही अपील UP के किसानों ने की है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देने के लिए ये रैली निकाल रहे हैं. 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
आइए तस्वीरों में देखिए, कैसा रहा किसानों का ये ट्रैक्टर मार्च.










केंद्र सरकार से बातचीत से एक दिन पहले किसानों के ट्रैक्टर मार्च को सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं. बता दें कि मोदी सरकार का कार्यकाल 2024 में पूरा होगा.