जबलपुर में एक श्याम बैंड है. बहुत फेमस. कुछ टाइम पहले इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आया. लोगों को इतना पसंद आया कि लोग कहने लगे. करीना कपूर के बियाहे में भी यही बैंड बजना चाहिए. फिर विशाल भारद्वाज की मटरू की बिजली का मंडोला में भी नजर आया.
26 जनवरी आने को है और इनका एक वीडियो दबा के शेयर हो रहा है. वीडियो 4 साल पुराना है. गाना बजा रहे हैं. और गाना भी कौन सा? खुद सुन लीजिए. ये बता दें कि किसी बैंड के हिसाब से बहुत आला दर्जे का बजाए हैं. हमको तो बहुत अच्छा लगा. आप भी देखिए-सुनिए.
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/dekhobhopal/videos/10152683962504490"]
असल वीडियो ये रहा.
https://www.youtube.com/watch?v=0WyTeiw2XXM