'चाचा चौधरी' से तेज है 61 साल के ऑटोवाले का दिमाग, उंगलियों पर गिना दिए सारे देशों के नाम!
महाराष्ट्र, गुजरात के सभी जिलों के नाम याद हैं

ऑटोवालों की अपनी एक अलग ही जिंदगी होती है जो सबके सामने नहीं आ पाती. हालांकि कई बार सोशल मीडिया के चलते उन लोगों की जिंदगी के कुछ पल और घटनाएं वायरल हो जाती हैं. ऐसे ही एक ऑटोवाले की कहानी सोशल मीडिया (Social Media Auto Story Viral) पर काफी वायरल है. इस ऑटोवाले का नाम रामदेव है और वो 61 साल के हैं. रामदेव (Auto Driver rattling off 44 European Countries names in near alphabetical order) एक गरीब परिवार से थे. इस कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई. हालांकि सेल्फ स्टडी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अब वे हर मुद्दे पर अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं.
राजीव नाम का एक लड़का ट्रैफिक जाम में फंसा था और रामदेव के ऑटो में सफर कर रहा था. यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो राजीव कृष्ण नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो 7 नंवबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और यहां से काफी देखा जा रहा है. राजीव ने लिखा, 'मैं मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंसा था. मैं एक ऑटो में था. ड्राइवर ने मुझसे बात करना शुरू किया. उसने पूछा कि मैं कितने देश घूमा हूं? मैंने मजाक में कुछ देशों के नाम बता दिए. फिर उसने कहा कि वो सारी यूरोपियन कंट्रीज के नाम जानता है और कुछ ही सेकेंडों में उसने 44 यूरोपियन देशों के नाम बोल दिए.' पहले आप भी देखिए वीडियो...
राजीव ने आगे लिखा, 'उसने कुछ देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के नाम भी बताए. वो महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का रहने वाला था. उसने महाराष्ट्र के सभी जिलों के नाम बता दिए. इतना ही नहीं, उसने गुजरात और उत्तर प्रदेश के भी सारे जिलों के नाम गिनाए. ये 60 मिनट ट्रैफिक जाम में मेरी जिंदगी के सबसे ज्ञानवर्धक थे. वो गरीब परिवार से आता था तो उसका परिवार उसकी पढ़ाई नहीं करवा सका. सारी बातें उसने खुद से पढ़कर सीखी हैं. उनका नाम रामदेव है और वो 61 साल के हैं.' इस वीडियो के आने के बाद से लोग कह रहे हैं कि लगन हो तो कोई कुछ भी कर सकता है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की असल में एक मॉडल निकली!

.webp?width=60)

