The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • This adorable video of Tia Bha...

"मुझे गोद लेने के बाद पता चला दिल में छेद है", इंस्टा पर वायरल एक्ट्रेस की कहानी रुला देगी

कौन है टिया भाटिया जिनकी वीडियो वायरल हो रही है?

Advertisement
social-media-tia-bhatia
ऐक्ट्रेस टिया भाटिया की कहानी. (क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
pic
सोम शेखर
8 नवंबर 2022 (Updated: 8 नवंबर 2022, 05:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक लड़की की कहानी- एक अनाथ लड़की और उसके परिवार की कहानी. इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो पर ख़ूब प्यार बरसाया है. बहुत सारे कॉमेंट्स हैं. 

वीडियो बनाया है 'पीपल ऑफ़ इंडिया' नाम की कम्यूनिटी ने. कहानी है ऐक्ट्रेस टिया भाटिया की. 

कहानी क्या है?

"मेरा जन्म हुआ था 1990 में. फिर मुझे एक अनाथालय में ले लिया गया. मेरी हालत बहुत नाज़ुक हो गई थी. हड्डियां निकल गई थीं. मेरे अडॉप्टिव पेरेंट्स को एक बेटी चाहिए थी. मुझे एक बड़े पंजाबी परिवार का हिस्सा बनाया. कुछ समय बाद, पता चला कि मेरे दिल में छेद है. मेरी मां ने मेरी स्थिति के बारे में उस अनाथालय को बताया. उन्होंने कहा, "तुम बच्चा एक्सचेंज कर सकते हो!" मेरे मम्मी-पापा ने कहा, "हमारी बेटी कोई डिफ़ेक्टेड खिलौना नहीं है जिसे एक्सचेंज किया जाए." मेरे पेरेंट्स मुझे कनाडा ले गए और मेरी सर्जरी करवाई. उन्होंने मुझे सबसे सुंदर ज़िंदगी दी. जब मैं छह साल की थी तो मां ने मुझे बताया कि मुझे गोद लिया है. फिर मैं बड़ी हुई तो कुछ बच्चे मेरा मज़ाक उड़ाने लगे कि मैं अडॉप्टेड हूं. 14 साल की थी तब लगा कि मैं किसी काम की नहीं हूं और मुझे फिर निकाल दिया जाएगा. 16 की हुई, तो पेरेंट्स से बात करनी शुरू की. उन्होंने मुझे सिखाया कि वफ़ादारी ख़ून से भी गाढ़ी होती है. मेरे मां बाप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं उनके साथ सब कुछ बांट सकती हूं. मेरे पापा कहते हैं, "हमने नहीं, तूने हमें गोद लिया है."

कौन है टिया भाटिया?

टिया एक ऐक्ट्रेस हैं. टोरॉन्टो के ओन्टैरियो रहने वाली हैं. न्यू यॉर्क के ली स्ट्रैस्बर्ग थिएटर ऐंड फ़िल्म संस्थान से पढ़ाई की. 17 साल की उम्र में ऐक्टिंग शुरू कर दी. IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, दीपा मेहता की फ़िल्म 'ऐनॉटमी ऑफ़ वायलेंस' में उन्होंने काम भी किया है.

क्या ये लेस्बियन लव स्टोरी आप फैमिली के साथ बैठकर देख पाएंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement