ISIS की ऐसी की तैसी, अब मैं हमेशा लाल कपड़े पहनूंगी
सीरिया का अबु क़ल्काल गांव ISIS से आजाद हुआ. वहां के लोग सड़कों पर खुशियां मन रहे हैं
Advertisement

Credit: youtube
देखो मैंने लाल कपड़े पहने हैं. अब मैं कभी काले कपड़े नहीं पहनूंगी. वादा करती हूं अब मैं हमेशा लाल कपड़े ही पहनूंगी.ये बोलते हुए उसका चेहरा ख़ुशी और सुकून से खुद लाल हो जाता है. आदमी खुश हैं कि अब वो जब चाहे सिगरेट पी सकते हैं. स्मोकिंग करने की वजह से कोई उनको अब गोली नहीं मार देगा. हमारे आपके लिए ये बहुत मामूली बातें है. अपनी पसंद के कपड़े पहनना. या अपनी मर्ज़ी से अपने बाल, दाढ़ी या मूंछें रखना. लेकिन इस वीडियो में इन लोगों की ख़ुशी देखिए. इस ख़ुशी को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ISIS के राज में कितनी तकलीफें सही होंगी इन्होंने. [facebook_embedded_post href="<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fajplusenglish%2Fvideos%2F742598032548373%2F&show_text=0&width=560" width="560" height="315" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowFullScreen="true"></iframe>"]