The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The Mummy fame actor Brendan F...

'द ममी' का हीरो रेत माफिया वाली इंडियन फिल्म में बनेगा विलेन

ब्रैंडन फ्रेज़र 'द फील्ड' में ले लिए गए हैं. इस गैंगस्टर मूवी में वे एक अमेरिकी का रोल करेंगे. भारतीय प्रोजेक्ट के लिहाज से ये बड़ी कास्टिंग है.

Advertisement
Img The Lallantop
ब्रैंडन फेज़र फिल्म द ममी: टूंब ऑफ द ड्रैगन एंपरर 2008) के एक दृश्य में हीरोइन मारिया बैलो के साथ.
pic
गजेंद्र
17 जून 2016 (Updated: 17 जून 2016, 02:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आप में से किसी ने भी अंग्रेजी फिल्में थोड़ी-बहुत भी देखी हैं तो द ममी जरूर देखी होगी. 1999 में आई थी. कहानी ईजिप्ट में मुर्दों के एक शहर को जाने वाले मैप और वहां की यात्रा की थी जो एक लंबा-चौड़ा, सजीला और मजाकिया अमेरिकी रिक, इवी (रैचल वाइज़), इवी का भाई जॉनाथन और अन्य लोग तय करते हैं. इतने साल हो गए रिक का रोल करने वाले कैनेडियन-अमेरिकी एक्टर ब्रैंडन फ्रेज़र आज भी लाखों (या करोड़ों) भारतीय दर्शकों के मन में बिलकुल ताजा हैं.
वे लौट रहे हैं. द ममी त्रयी की चौथी फिल्म में नहीं बल्कि एक भारतीय फिल्म में. द फील्ड नाम वाली इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट रोहित कर्ण बत्रा कर रहे हैं. बताया जाता है कि वे मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म चिट्‌टगॉन्ग (2012) में पोस्ट-प्रोडक्शन सुपरवाइजर रहे थे.
द फील्ड
अंग्रेजी और हिंदी में बनेगी. इसकी कहानी भारत में स्थित है. एक परिवार है जिसके लोग रेत माफिया हैं. घर के लोगों और रिश्तों में अंदरूनी समीकरण और लड़ाइयां हैं. कुछ-कुछ द गॉडफादर
या गैंग्स ऑफ वासेपुर
जैसे.

फिर जब घर के मुखिया की मौत हो जाती है तो अंदरूनी संघर्ष तेज हो जाता है. फिल्म में राधिका आप्टे (शोर इन द सिटी, बदलापुर), नीरज कबी (शिप ऑफ थिसीयस, तलवार), रोनित रॉय (उड़ान, अग्ली), विनीत सिंह (गैंग्स ऑफ वासेपुर, अग्ली) और प्रेम चोपड़ा लिए जा चुके हैं. अब ब्रैंडन को कास्ट किया गया है.
वे एक अमेरिकी विलेन का रोल करेंगे. इसका नाम चारू रखा गया है. वह भारतीय अंडरवर्ल्ड से लेन-देन करता है. इसी क्रम में वह इस परिवार के अंदरूनी संघर्ष के बीच खुद को पाता है.
पहले इस रोल में धाकड़ अभिनेता रे लियोटा तय थे. फिल्म की घोषणा 2014 में हुई थी तभी से.
रे लियोटा
रे लियोटा

लेकिन अब कहा जा रहा है कि स्क्रिप्ट में कुछ तब्दीलियां हुई हैं जिनके बाद ब्रैंडन की कास्टिंग की गई. निर्देशक करण ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ब्रैंडन जैसे एक्टर के साथ भारत जैसी जगह में इस फिल्म की जर्नी से गुजरना जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर गाइ जे. लूथन इससे पहले हैल बैरी स्टारर द कॉल (2013) और रोलैंड जॉफ की द लवर्स का निर्माण कर चुके हैं जिसमें बिपाशा बसु भी थीं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement