The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The man who slapped govinda gets a call from big boss to be a contestant

गोविंदा से कंटाप खाने वाले को मिला बिग बॉस से ऑफर

8 साल पहले गोविंदा ने उसे थप्पड़ मारा था. पट्ठा केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले गया था. अब उसकी चांदी हो सकती है.

Advertisement
Img The Lallantop
संतोष राय, गोविंदा
pic
प्रतीक्षा पीपी
10 जून 2016 (Updated: 10 जून 2016, 07:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
याद है, कई 'सौ' साल पहले गोविंदा ने एक लड़के को मीडिया के कैमरों के सामने जोर का थप्पड़ मार दिया था? उस बात को 8 साल हो गए. कितने लोग इतनी देर में स्कूल, कॉलेज पास कर, नौकरी कर, घर भी बसा चुके हैं. पर गोविंदा के थप्पड़ वाला मामला बार-बार एंट्री मारता रहता है. लेकिन इस बार खबर गोविंदा नहीं, उनके शिकार पर है. थप्पड़ खाने वाले संतोष राय को रियलिटी शो बिग बॉस से बुलावा आया है. संतोष राय उस समय 25 के थे. आजकल एक बैंक में मार्केटिंग का काम करते हैं. इनको बिग बॉस वालों का ईमेल आया है, जिसमें इनसे अपना एक सेल्फी वीडियो बना कर भेजने को कहा गया है. जिसमें ये अपने बारे में कुछ बातें बताएंगे. और बताएंगे कि इन्हें बिग बॉस में क्यों होना चाहिए. सुना है कि संतोष ने वीडियो बनाकर भेज भी दिया है. याद दिला दें कि बिग बॉस के पिछले सीजन के ख़त्म होने पर सलमान खान ने कहा था कि अगले सीजन से शो में 'कॉमन' लोग भी दिखेंगे. बिग बॉस को हमेशा की तरह विवादित नामों की तलाश है. इससे पहले खबर आई थी कि इन्होंने पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच को भी कॉन्टैक्ट किया था. खैर, संतोष पर वापस आते हैं. पिछले 8 सालों में इनका मामला मीडिया से पुलिस स्टेशन, वहां से मजिस्ट्रेट कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. चलिए याददाश्त बुहार लेते हैं:

2008

गोविंदा ने 'अपना सपना मनी मनी' के सेट पर एक लड़के को थप्पड़ मारा. किसी ने कहा वो रिपोर्टर था, किसी ने कहा फैन था. अगले दिन गोविंदा ने पब्लिक में स्वीकार किया कि उन्होंने थप्पड़ मारा है. क्योंकि तब तक उसका वीडियो हर न्यूज़ चैनल पर चल चुका था. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने थप्पड़ इसलिए मारा, क्योंकि ये बंदा सेट पर लड़कियों के साथ बदतमीज़ी कर रहा था. तब गोविंदा सांसद थे. और इनके खिलाफ शिकायतें की जा रही थीं, कि ये अपने चुनाव क्षेत्र में झांकने भी नहीं आते. https://www.youtube.com/watch?v=PjiMNZ1E-RM गोविंदा ने तब कहा, 'ये ऑपोजिशन की चाल है. मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें मालूम नहीं, मैंने सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें बता दिया है कि मेरे काम करने का तरीका अलग है. कई सेलिब्रिटीज ने इनका सपोर्ट किया था. लेकिन संतोष ने तय किया था कि वो इसे आगे ले जाएंगे.'

2009

संतोष राय ने फरवरी में गोविंदा के खिलाफ FIR कर दी. धारा 323 (जानबूझ के किसी को शारीरक चोट पहुंचाना) और धारा 504 (किसी की बेइज्जती करते हुए शांति भंग करना), और धारा 506 (किसी को गैरकानूनी तरीके से डराना) के तहत.

2013

हाई कोर्ट ने संतोष की शिकायत खारिज कर दी. संतोष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की.

2015

दिसंबर में हुई सुनवाई में गोविंदा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वीडियो को 'मॉर्फ़' किया गया है, यानी झूठा वीडियो है. पर जजों ने वीडियो देखने के बाद कहा कि गोविंदा को माफ़ी मांगनी ही होगी. 'आप एक बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाइए. एक फिल्म स्टार होते हुए सार्वजानिक तौर पर इस तरह हिंसा करना आपको शोभा नहीं देता. रील लाइफ का एक्शन रियल लाइफ में मत लाइए. हमें आपकी फिल्में पसंद हैं, पर आप किसी को थप्पड़ मारें ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

2016

9 फरवरी को गोविंदा ने संतोष से माफ़ी मांगी. और 5 लाख रूपये लेकर मामले को ख़त्म करने को कहा. पर संतोष तो पर्सनल माफ़ी चाहते हैं, वकील के जरिए नहीं. संतोष की मानें तो इसी साल होली पर उन्हें गोविंदा का फ़ोन पहुंचा. 'उन्होंने मुझे त्योहांर की बधाई दी. और एक वीडियो शूट किया जिसमें कहा कि थप्पड़ वाला मैटर सॉल्व हो गया. मैं तो सिर्फ ये चाहता हूं कि वो मुझसे माफ़ी माग लें, जो वो करने को तैयार नहीं हैं.' अगली सुनवाई दो हफ़्तों बाद है. मामला सॉल्व हो जाए, तो भी शायद हम इनकी शक्ल बिग बॉस में देखते रहें.  

Advertisement