The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The elephant was dancing intox...

मदमस्त होकर नाच रहा था हाथी, फिर एक्सपर्ट्स ने जो दावा किया, सब भौचक्के रह गए...

Social Media पर वायरल एक वीडियो में दो लड़कियां भरतनाट्यम करते हुए दिख रही हैं. उनके पीछे ही एक हाथी मदमस्त होकर नाच रहा है. लेकिन इस वीडियो को देखकर एक्सपर्ट्स ने जो दावा किया है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
The elephant was dancing intoxicated, then everyone was stunned by the claim made by the experts...
वायरल वीडियो में डांस करता हाथी (Photo Credit: X (@sankii_memer)
pic
अर्पित कटियार
29 नवंबर 2024 (Updated: 30 नवंबर 2024, 16:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब रिएक्शंस बटोर रहा है. वीडियो में दो लड़कियां भरतनाट्यम करते हुए दिख रही हैं और उनके पीछे ही एक हाथी मदमस्त होकर नाच रहा है. वीडियो में हाथी को नाचते हुए देखकर लोगों का प्यार उमड़ आया और लोगों ने लाइक्स और कमेंट की जमकर बौछार कर डाली. लेकिन इस वायरल वीडियो को देखकर एक्सपर्ट्स ने जो दावा किया है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वीडियो में क्या है?

एक्स (X) पर Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) नाम की एक यूजर ने अपने हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. कैप्शन है- “दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही थीं, तभी अचानक एक हाथी भी इनके मूव के साथ अपनी ताल से ताल मिलाकर डांस करने लगता है, ये शानदार है.” यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही लड़कियों के पीछे डांस कर रहे हाथी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस भी खूब आ रहे हैं.

एक्सपर्ट्स की राय जान लीजिए

इस वीडियो पर कई एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय रखी है. भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी Praveen Kaswan ने ‘X’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- कि हाथी नाच नहीं रहा, बल्कि तनाव में है.

वहीं IAS सुप्रिया साहू ने लिखा-  कृपया इसका महिमामंडन न करें. हाथी ऐसा तब करते हैं, जब वे दबाव या तनाव में होते हैं.

IFS प्रवीन कासवान ने X पर अपनी प्रतिक्रिया से जोड़कर एक दूसरा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 

“मैंने कुछ महीने पहले इस मादा हाथी की वीडियोग्राफी की थी. उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन हमारी मौजूदगी के कारण तनाव महसूस कर रही थी. हमें जानवरों का मानवीकरण करने की जरूरत नहीं है. उनके जीने और अभिव्यक्ति का अपना तरीका है.”

इस वीडियो में हाथी ठीक उसी तरह झूमते हुए दिख रहा है जैसा कि भरतनाट्टयम कर रही लड़कियों के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखकर हाथी के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. उनका कहना है कि हाथी बंधे-बंंधे तनाव में है और लड़कियां वीडियो बना रही हैं.

हाथियों को भी होता है तनाव

बंदी या कह लीजिए पालतू हाथियों में आम तौर पर यह देखा जाता है कि जब वह तनाव में होते हैं तो वे अपने सिर को हिलाते और लहराते हैं. लेकिन लोग समझते हैं कि हाथी खुशी में अपना सिर हिलाकर अपने आस-पास के माहौल का आनंद ले रहा है. हाथी जो समारोहों और जुलूसों के लिए उपयोग किए जाते हैं, तेज संगीत से घिरे रहते हैं. वे सिर हिलाकर अपनी बेचैनी दिखाते हैं जिसे कई लोग "संगीत पर थिरकना" मान लेते हैं. 

वीडियो: तारीख: जंग में जब औरंगजेब का सामना एक पागल हाथी से हुआ

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement