रामेश्वरम में शुरू हुआ एपीजे अब्दुल कलाम के लिए स्मारक का कंस्ट्रक्शन
कुछ दिनों पहले तक कब्र पर कुत्ते करते थे पॉटी
Advertisement

img - thelallantop
रामेश्वरम में एपीजे अब्दुल कलाम की कब्र पर स्मारक का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है. कलाम को दफनाने के साथ ही सरकार ने तय किया था कि उनकी कब्र पर एक मेमोरियल बनाया जाएगा. पर कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आयीं कि न तो वहां कोई स्मारक बनना शुरू हुआ है, न ही विजिटर्स के लिए किसी तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं. लोग बैरिकेडिंग तोड़ रहे थे और आवारा जानवर कब्र के पास घूमते रहते थे.
https://twitter.com/ANI_news/status/682244794521751552