काबुल एयरपोर्ट के पास फिदायीन हमला,एक की मौत
काबुल एयरपोर्ट पर 8 दिसंबर को बड़ा हमला हुआ था, एक बार फिर वहीँ बम फटा है.
Advertisement

Source- Reuters
काबुल में एयरपोर्ट के पास टेररिस्ट अटैक हुआ है. एक टेररिस्ट ने खुद को बम से उड़ा लिया. मौके पर मौजूद एक पुलिस वाले ने बताया कि एयरपोर्ट के पास वाली रोड पर आतंकवादी एक सफेद ट्रक तक गया और खुद को उड़ा लिया. पास में एक मिनी बस खड़ी थी, वो भी धमाके की चपेट में आ गई. पास कि दुकानों के शीशे भी चटक गए.
इस ब्लास्ट में एक की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 3 औरते हैं. पता लगा है कि आतंकियों के निशाने पर एक विदेशी सैनिकों की टुकड़ी थी.