'किराएदारों, फेसबुक पेज लाइक करो या घर खाली करो'
यहां मकानमालिक पूछते हैं नॉनवेज तो नहीं खाते? शादीशुदा हो? लड़के तो नहीं आएंगे? इस अपार्टमेंट के मालिक ने तो हद कर दी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
केवल दिल्ली मुंबई वाले ही मकान मालिक की लंपटता से तंग नहीं हैं. ये समस्या विश्वव्यापी है. देखो अमेरिका में एक अपार्टमेंट के मैनेजमेंट ने अपने किराएदारों को धमका दिया कि "हमारा फेसबुक पेज लाइक करो वर्ना हमारा एग्रीमेंट खत्म."
वहां सॉल्ट लेक सिटी में 'सिटी पार्क अपार्टमेंट' है. वहां के मैनेजर ने एक हरकारा(संदेश पहुंचाने वाला) दौड़ा दिया. उसने हर दरवाजे पर दस्तक दी और उनका फरमान सुना दिया. कि उनकी बिल्डिंग के नाम पर बने पेज को लाइक करो. अपने कमरे वमरे की फोटो उस पर पोस्ट करते रहो. प्रचार करो अच्छे से. नहीं तो इसका नतीजा रेंटल एग्रीमेंट में भुगतना पड़ेगा. लीज़ रद्द हो जाएगी.
इसके बाद बड़ा बवाल हुआ. खबर मीडिया में आई तो भद्द मच गई. तो मैनेजमेंट ने नया एग्रीमेंट जारी किया. जिसमें साफ साफ लिखा कि ये अपनी इच्छा से करना है. अनिवार्य शर्त नहीं है. ये देखो लेटर.
