The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telangana MLA T Raja Singh Got Bail In Prophet Mohammed Row

टी राजा सिंह सुबह अरेस्ट हुए, शाम को जमानत मिल गई

पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले राजा सिंह को पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कोर्ट ने उनकी रिमांड को वापस कर दिया.

Advertisement
Telangana BJP MLA T Raja Singh
Telangana BJP MLA T Raja Singh (फाइल फोटो)
pic
मुरारी
23 अगस्त 2022 (Updated: 23 अगस्त 2022, 07:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (Telangana MLA T Raja Singh) को जमानत मिल गई है. तेलंगाना के गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था. इस बीच खबर आई थी कि कोर्ट में पेशी के बाद टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने आरोपी विधायक की रिमांड वापस कर दी और जमानत पर उनकी रिहाई का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान CrPC की धारा 41 का पालन नहीं किया गया.

इससे पहले खबर आई कि भारतीय जनता पार्टी ने टी राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया. पार्टी ने ऐसा करने के लिए अपने संविधान का हवाला दिया. पार्टी ने टी राजा सिंह को नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा कि आखिर उन्हें निकाला क्यों ना जाए. बीजेपी ने नोटिस का जवाब देने के लिए टी राजा सिंह को 10 दिन का समय दिया है. इस नोटिस में लिखा गया,

"आपने बहुत से मुद्दों पर पार्टी की राय के खिलाफ विचार व्यक्त किए हैं. ये भारतीय जनता पार्टी के संविधान के नियम XXV 10 (a) का साफ उल्लंघन है. मुझे निर्देश मिले हैं कि आगे की जांच होने तक आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. कृपया 10 दिन के अंदर ये भी बताएं कि आखिर आपको पार्टी से क्यों ना निकाला जाए. दो सितंबर. 2022 तक आपका जवाब मिल जाना चाहिए."

इधर इस पूरे विवाद के बीच टी राजा सिंह ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर लिया. इससे पहले 22 अगस्त की रात में टी राजा सिंह के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन हुए. ये विरोध प्रदर्शन तब हुए, जब टी राजा सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.

T Raja Singh के खिलाफ हुई थी FIR

पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज की. उनके खिलाफ IPC की धारा 153 (A) (दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295 (धार्मिक अपमान के उद्देश्य से किया गया काम) और 505 (जन विद्वेष) के तहत मामला दर्ज किया गया. टी राजा सिंह को सस्पेंड करने से पहले बीजेपी ने पैगंबर पर टिप्पणी करने के लिए अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भी सस्पेंड किया था.

दरअसल, पिछले हफ्ते चर्चित और विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था. टी राजा सिंह ने इसे लेकर धमकी दी थी. कहा था कि वो शो के सेट को आग लगा देंगे. ऐसे में टी राजा को घर में ही नजरबंद कर दिया गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में टी राजा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ 'कॉमेडी' के नाम से एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने फारूकी और उनकी मां के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था.

फारूकी पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक मुसलमानों के सबसे बड़े पैगंबर हजरत मोहम्मद पर भी टिप्पणी कर गए. बताया गया कि ये टिप्पणी आपत्तिजनक थी. राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर वो बात दोहराई, जो नूपुर शर्मा ने कही थी. इसके बाद से ही तेलंगाना की सड़कों पर टी राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. हैदराबाद समेत कई इलाकों में उन्हें गिरफ्तार करने की मांग के साथ लोग पुलिस के पास पहुंच  गए थे. 

वीडियो- बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने वीडियो जारी कर पैगंबर पर दिया कथित आपत्तिजनक बयान

Advertisement

Advertisement

()