The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tejashwi Yadav HITS BACK ON Nitish Kumar, BJP AND Prashant Kishor IN BIHAR MOTIHARI

'वो थक चुके हैं, हमने कोई ऑफर नहीं दिया...', अब नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

Tejashwi Yadav ‘कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम’ के तहत मोतिहारी पहुंचे. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने Nitish Kumar पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
Tejashwi Yadav HITS BACK ON Nitish Kumar, BJP AND Prashant Kishor IN BIHAR MOTIHARI
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को जमकर घेरा (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
5 जनवरी 2025 (Published: 05:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. रविवार, 05 जनवरी को तेजस्वी यादव ‘कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम’ के तहत मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वे कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे’. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

‘किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया’

लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को पार्टी बदलने का ऑफर दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा-

“नीतीश कुमार की हालत ये हो चुकी है कि उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. वह हाईजैक हो चुके हैं. दो चार लोग हैं, जिसमें कुछ दिल्ली में हैं और कुछ पटना में हैं. वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं. वह अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं, थक चुके हैं. उन्हें अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्हें स्थिर रहने दीजिए. लालू का अपना अलग अंदाज है, उन्हें किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया था.”

‘लालू-नीतीश दोस्त हैं…’

वहीं, दूसरी ओर पाटलीपुत्र से RJD की सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोस्त हैं. ये दोनों इशारों-इशारों में क्या बात करते हैं, इसकी जानकारी हमें नहीं है. मीसा भारती ने कहा कि BJP नीतीश कुमार की हालत उसी तरह करना चाहती है. जैसी महाराष्ट्र में उसके साथियों की इस वक्त है. 

बता दें कि इससे पहले बिहार में RJD प्रमुख लालू यादव के नए साल पर पाला बदलने के ऑफर को CM नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया था. लालू प्रसाद यादव के दिए गए ऑफर पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा था कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे. 

वीडियो: कटिहार में नीतीश कुमार ने लालू यादव पर ऐसा बोला कि बवाल हो गया!

Advertisement