The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tehri lake major paragliding mishap during Acro Festival

उत्तराखंड में करतब दिखा रहे पैराग्लाइडर्स हवा में उलझे, टिहरी झील में गिरे, वीडियो वायरल

गुरुवार, 29 जनवरी को हुए इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी ज्यादा चोटिल नहीं हुआ. संतुलन बिगड़ने से जब दोनों पैराग्लाइडर्स उलझ गए तो वे टिहरी झील में जा गिरे.

Advertisement
Tihri
हादसे के दौरान की तस्वीर. (ITG)
pic
सौरभ
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 11:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड में टिहरी एक्रो फेस्टिवल और एसआईवी चैंपियनशिप चल रही थी. भारत और विदेशों से आए खिलाड़ी बेहद रोमांचक पैराग्लाइडिंग करतब दिखा रहे थे. इन्हीं कलाबाजियों के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दो पैराग्लाइडर्स का संतुलन बिगड़ गया और दोनों आपस में आसमान में ही उलझ गए.

गुरुवार, 29 जनवरी को हुए इस हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी ज्यादा चोटिल नहीं हुआ. संतुलन बिगड़ने से जब दोनों पैराग्लाइडर्स उलझ गए तो वे टिहरी झील में जा गिरे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद SDRF की टीमों ने तुरंत और रेस्क्यू किया. टीमों ने बिना देरी के दोनों पायलटों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

टिहरी झील से लगती हुई पहाड़ियां खतरनाक मानी जाती हैं, जहां यह घटना जानलेवा भी हो सकती थी. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हवा में ही पैराग्लाइडर अपना संतुलन खो गए और वह सीधा झील की तरफ गिर गए. झील में गिरने से पहले पैराग्लाइडर्स पहाड़ियों के ऊपर ही थे. 

प्राथमिक मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि दोनों पैराग्लाइडर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं. पानी में गिरने की वजह से पैराग्लाइडर्स चोटिल होने से बच गए. दोनों पैराग्लाइडर्स को जरूरी प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. 

उत्तराखंड के राज्य पर्यटन विभाग की पहल पर टिहरी डैम झील क्षेत्र में आयोजित फेस्टिवल में खिलाड़ियों ने रोमांचक पैराग्लाइडिंग दिखाई. टिहरी इंटरनेशनल एक्रो फेस्टिवल और एसआईवी चैंपियनशिप 2026 के माध्यम से उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में विश्वस्तरीय एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करने की कोशिश की है. 27 जनवरी से 30 जनवरी तक चले इस आयोजन को डिजिटल और AI माध्यम के जरिए लोगों के सामने पेश किया गया. 

हालांकि, चर्चा इस फेस्विटल की पैराग्लाइडर्स के झील में गिरने की वजह से ही हुई.

वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()