डॉनल्ड ट्रंप की पार्टी के सांसद का ऑडियो लीक, भारत से ट्रेड डील पर ये क्या बोल गए?
ऑडियो लीक में अमेरिकी सांसद Ted Cruz ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति Donald Trump ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कई बार खुद ट्रंप India-US Trade Agreement की राह में रुकावट बने.

अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार के अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई है. सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गया. इस में क्रूज कथित तौर पर न सिर्फ ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना करते सुनाई दे रहे हैं, बल्कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर व्हाइट हाउस के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं. अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, टेड क्रूज का करीब 10 मिनट का लीक ऑडियो 2025 का है. इसमें क्रूज कुछ प्राइवेट डोनर्स से बातचीत कर रहे हैं.
एक रिपब्लिकन सोर्स से मिले इस ऑडियो में क्रूज खुद को फ्री ट्रेड समर्थक बताते हैं, जबकि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को ज्यादा अलगाववादी सोच वाला नेता करार देते हैं. इस ऑडियो का सबसे अहम हिस्सा भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ा है. क्रूज ने डोनर्स को भारत के साथ ट्रेड एग्रीमेंट को मंजूरी देने के लिए वाइट हाउस से 'लड़ाई' के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ व्यापार समझौता के लिए वाइट हाउस के अंदर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कई बार खुद ट्रंप इस डील की राह में रुकावट बने. ऑडियो में क्रूज ने साफ कहा कि ट्रंप की टैरिफ आधारित ट्रेड नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नवंबर 2026 तक रिटायरमेंट अकाउंट्स में 30 फीसदी तक गिरावट आई और खाने-पीने के सामान की कीमतें 10 से 20 फीसदी बढ़ीं, तो रिपब्लिकन पार्टी को चुनावों में भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.
क्रूज ने बताया कि अप्रैल 2025 में टैरिफ लागू होने के बाद उन्होंने और कुछ अन्य सांसदों ने देर रात राष्ट्रपति ट्रंप से बात की थी और उनसे फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी. लेकिन यह बातचीत बेहद खराब माहौल में खत्म हुई. क्रूज के मुताबिक, ट्रंप गुस्से में थे और सांसदों पर चिल्लाए भी थे. यहां तक कि उन्होंने क्रूज को अपशब्द भी कहे. टेड क्रूज ने ट्रंप से कहा था,
आप हाउस हारने वाले हैं. आप सीनेट हारने वाले हैं और अगले दो साल आप हर हफ्ते महाभियोग का सामना करने में बिताएंगे.
ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ लागू करने के लिए 'लिबरेशन डे' शब्द का इस्तेमाल किया था. क्रूज ने इसका मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम में कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाता. उन्होंने कहा कि यह वो भाषा नहीं है कि जिसका हम इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऑडियो दिखाती है कि टेड क्रूज 2028 में होने वाले प्राइमरी कैंपेन से पहले खुद को एक पारंपरिक फ्री ट्रेड, प्रो-इंटरवेंशंसिट रिपब्लिकन के तौर पर कैसे पेश कर रहे हैं. क्रूज ने 2016 में राष्ट्रपति बनने के लिए दावा ठोका था.
टेड क्रूज ने ट्रंप के खिलाफ लड़ा चुनाव
2016 में टेड क्रूज ने रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, वे चुनाव हार गए और दूसरे नंबर रहे. ट्रंप यह चुनाव जीतकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार बने. ट्रंप ने नवंबर 2016 का राष्ट्रपति चुनाव जीता और 2017 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
टेड क्रूज का भारत दौरा
टेड क्रूज ने 2019 में भारत का दौरा किया था. तब उन्होंने भारत को अमेरिका का 'नेचुरल अलाई' (Natural Ally) बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच फ्री मार्केट, निष्पक्ष व्यापार और चीन जैसे साझा प्रतिद्वंद्वियों को लेकर समान सोच है. इस दौरान उन्होंने भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका की भी सराहना की थी, खासकर टेक्सास में रहने वाले करीब 5 लाख भारतीय समुदाय की.
वीडियो: अमेरिका से आए समन को अडानी तक क्यों नहीं पहुंचा रही भारत सरकार?

.webp?width=60)

