Team India Victory Parade: वानखेडे स्टेडियम में बोले रोहित शर्मा- 'ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है'
Team India Welcome Ceremony: T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया अपने वतन वापस लौट आई है. टीम के स्वागत और जश्न की तैयारियां चल रही हैं. बारबाडोस (Barbados) में फाइनल जीतने के बाद इंडियन टीम चक्रवाती तूफान की वजह से वहां फंस गई थी. टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से पहले होटल ITC मौर्या के लिए रवाना हुई. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहां से टीम के सभी सदस्य और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पहुंचे. जहां पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हुई.


एक प्वॉइंट पर हमें भी लग था कि गेम हमारे हाथ से निकल जाएगा: विराट कोहली
विराट कोहली ने वानखेडे स्टेडियम पहुंचे लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज टीम ने सड़कों पर जो देखा है, वो कुछ ऐसा है जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे. T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करते हुए विराट कोहली बोले,
"एक प्वॉइंट पर हमें भी लग था कि गेम हमारे हाथ से निकल जाएगा, लेकिन आखिरी पांच ओवर में जो हुआ, वो वाकई बहुत खास था. मैं उस खिलाड़ी की सराहना करना चाहूंगा जो हमें बार-बार खेल में वापस लाया और उसने आखिर में जो किया, वो अद्भुत था, बुमराह के लिए बहुत-बहुत तालियां."

वानखेडे स्टेडियम में बोले रोहित शर्मा- 'ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है'
विक्ट्री परेड करते हुए टीम इंडिया वानखेडे स्टेडियम पहुंची. इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम और BCCI की ओर से सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. मैं वाकई में बहुत खुशी और राहत महसूस कर रहा हूं.'

विक्ट्री परेड करते हुए वानखेडे स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
T20 WorldCup विजेता टीम इंडिया विक्ट्री परेड करते हुए मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंच चुकी है.

मुंबई: विक्ट्री परेड के दौरान T20 World Cup चैंपियन इंडियन क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत
T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान भव्य स्वागत किया गया. भारतीय टीम एक नीले रंग की ओपन बस में सवार होकर वानखेडे स्टेडियम जा रही है.

नरीमन पॉइंट पहुंची टीम इंडिया, शुरू हुई विक्ट्री परेड
T20 World Cup चैंपियन भारतीय टीम की बस नरीमन पॉइंट पहुंच गई है और इसी के साथ विक्ट्री परेड शुरू हो गई है. भारतीय खिलाड़ी इस परेड में वानखेडे स्टेडियम तक जाएंगे.

विक्ट्री परेड से पहले मुंबई पुलिस ने लोगों से क्या अपील की?
टीम इंडिया की विक्ट्री मार्च से पहले मरीन ड्राइव पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. ऐसी कि गाड़ियां अपनी जगह ठहरी नजर आ रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि वे मरीन ड्राइव की तरफ ना जाएं.


विक्ट्री मार्च के लिए एयरपोर्ट से निकली टीम इंडिया
टीम इंडिया विक्ट्री मार्च के लिए मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल गई है. सुरक्षा घेरे के बीच खिलाड़ी थोड़ी देर में परेड में हिस्सा लेने वाले हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर वाटर कैनन से पानी की बौछारों के साथ टीम को सैल्यूट किया गया. मुंबई एयरपोर्ट से लेकर मरीन ड्राइव तक लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

टीम इंडिया की विक्ट्री मार्च में देरी, मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों का जनसैलाब
टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया की विक्ट्री मार्च में और देरी हो सकती है. टीम इंडिया 5 बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पहुंची है. हालांकि टीम अभी तक एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) से वानखेड़े स्टेडियम तक ये परेड निकलने वाली है. ये परेड शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच होने वाली थी. लेकिन अब एक घंटे की देरी हो चुकी है. मरीन ड्राइव में लोगों की भीड़ को देखते हुए इस विक्ट्री मार्च में और देरी होने की संभावना है.

मरीन ड्राइव में टीम इंडिया की विक्ट्री मार्च से पहले उमड़ी भारी भीड़
टीम इंडिया की विक्ट्री मार्च से पहले मुंबई के मरीन ड्राइव पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी है. भीड़ ऐसी कि वहां पूरे रास्ते में थोड़ी-सी जगह भी नहीं दिख रही है. मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक टी-20 विजेता खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड थोड़ी देर में शुरू होगी.

जसप्रीत बुमराह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद क्या कहा?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि आज सुबह प्रधानमंत्री आवास पर निमंत्रण पाना सम्मान भरा रहा. उन्होंने इस स्वागत-सत्कार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया.