22 जून 2016 (Updated: 22 जून 2016, 01:32 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
तमिलनाडु में जयललिता ताजा-ताजा सत्ता में लौटी हैं. जयललिता की पार्टी AIADMK जीती और वो सीएम बन गईं. DMK वाले हार गए. ये तो हुई सियासी बात. अब इस खबर की मेन बात करते हैं. जयललिता खुद पर बने कार्टून से गुस्सा गई हैं. चेन्नई में 'जयललिता पर कार्टून्स से सियासी सांय' टाइप की हैडिंग चल रही है. ये देखो, यही है वो कार्टून.
कार्टूनिस्ट हासिफ खान ने एक तमिल 'आनंद विकटन मैगजीन' के लिए कुछ कार्टून्स बनाए. ये कार्टून्स मैगजीन में छपे भी. यहां तक सब कुछ ठीक था. लेकिन ये कार्टून्स न्यूयॉर्क की एक आर्ट एग्जीबिशन में दिखाए गए. उस एग्जीबिशन में इंडिया की तरफ से सिर्फ हासिफ के बनाए कार्टून्स ही भेजे गए.
जयललिता तक खबर पहुंची तो वो गुस्सा गईं. बोली- ये सब विरोधी डीएमके वालों का प्रोपेगेंडा है, ताकि जयललिता को बदनाम किया जा सके. बता दें इन कार्टून्स में जयललिता के चुनावी वादों को लेकर तंज किया गया है.
लकीरें हैं तो रहने दो, कार्टूनिस्ट ने खींच दी होगी..
कार्टून बनाने वाले हासिफ खान ने कहा, 'मेरे बनाए कार्टून सोसाइटी ऑफ इलेस्ट्रेटर्स ने चुने. मेरे कार्टून्स के साथ 35 दूसरे लोगों के कार्टून्स भी चुने गए. मैंने कार्टून्स में ऐसे मुद्दे उठाए तो राज्य में रिलिवेंट थे. जयललिता स्टेट की हैड हैं. इसलिए कार्टून्स में उन्हें शामिल किया. इन कार्टून्स के पीछे डीएमके और AIADMK नहीं है. मैं दोनों पार्टियों की बराबर आलोचना करता हूं.'
देखिए हासिफ खान के बनाए कुछ और कार्टून