The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tamilnadu BJP Leader Nirmal Kumar Shared photo of rahul gandhi with niece Miraya Vadra gets trolled

बीजेपी नेता ने राहुल के साथ बैठी लड़की की फोटो शेयर की, लेकिन सच ये निकला

इस तस्वीर के लिए निर्मल कुमार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

Advertisement
Nirmal Kumar Shared photo of rahul gandhi
दाएं से बाएं: शेयर की गई फोटो, निर्मल कुमार (साभार: Twitter)
pic
उदय भटनागर
18 सितंबर 2022 (Updated: 18 सितंबर 2022, 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु बीजेपी आईटी सेल के चीफ निर्मल कुमार (Nirmal Kumar) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) की एक तस्वीर शेयर किया. अब इसे लेकर निर्मल कुमार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ निर्मल कुमार ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसा. उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी हाथों में मेहंदी लगाकर बच्चों के साथ खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें कौन सीरियस ले सकता है.

निर्मल कुमार ने जो फोटो ट्वीट की उसमें राहुल गांधी के साथ एक लड़की भी दिख रही है, जिसकी पहचान नहीं बताई है. तमिल में किए गए इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद है, 

‘उन दस लोगों के बारे में तो सोचना भी पाप है जो हाथ में मेहंदी लगाकर बच्चों के साथ खेलते इस पप्पू (राहुल गांधी पर तंज) के साथ यात्रा पर निकले हैं.’

Rahul Gandhi के साथ फोटो में कौन? 

दरअसल, निर्मल कुमार ने जो फोटो ट्वीट की उसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. हमने जब गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया तो पता लगा कि ये फोटो तो 2015 की है. फोटो में राहुल के साथ दिख रही लड़की उनकी भांजी मिराया वाड्रा (Miraya Vadra) हैं. मिराया, प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) और रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की बेटी हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर एक पुरानी खबर के मुताबिक ये फोटो 20 अगस्त 2015 की है.

तब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 71वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के वीरभूमि मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में अपने नाना को श्रद्धांजलि देने के लिए मिराया वाड्रा भी पहुंची थी. निर्मल कुमार के ट्वीट वाली फोटो भी इसी कार्यक्रम की है.  

दाएं से बाएं: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मिराया वाड्रा, राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (साभार: Express Photo by Amit Mehra)
Social Media Troll

निर्मल कुमार के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया. कांग्रेस ने भी निर्मल कुमार को ट्वीट का जबाव दिया है. तमिलनाडु कांग्रेस ने तमिल में ट्वीट किया, जिसका हिंदी अनुवाद है  

'राहुल गांधी का राजनीति में सामना नहीं कर पाई तो बीजेपी अब इस तरह हमला कर रही है. फोटो में राहुल गांधी की भांजी है. इस तरह के हमले बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता को दिखाते हैं.'

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इसे लेकर ट्वीट कर लिखा, 

‘यह निर्मल कुमार एक बीमार आदमी है. इनकी टिप्पणियां इनकी मानसिकता को दिखाती हैं. आशा है कि बीजेपी ऐसे कमेंट से खुद को अलग करेगी.’

कांग्रेस की पूजा त्रिपाठी ने निर्मल कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा,

‘राजनीतिक फायदे के लिए उनकी (राहुल गांधी) भांजी की फोटो का इस्तेमाल करना घटिया, नीच और निंदनीय है. साथ ही केवल 10 लोग तो आपके सपने में होंगे, असल में बड़ी संख्या में लोग यात्रा में जुड़ रहे हैं. मुझे पता है कि इस यात्रा ने आपको इतना परेशान किया है कि आप निजी तस्वीरों का सहारा ले रहे हैं.’

हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Video- 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ दिख रहीं पद्मिनी थॉमस क्या करती हैं?

Advertisement