पॉपुलर एक्ट्रेस की होटल के कमरे में डेडबॉडी पाई गई, आत्महत्या की आशंका
शूटिंग के बाद होटल लौटी थीं.
Advertisement

चित्रा कल रात शूट से लौटने के बाद होटल में मृत पाई गई. फोटो - इंस्टाग्राम
उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. नज़रथपेट पुलिस ही इसकी जांच कर रही है. इसी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस ऑफिशियल ने कहा,
रात को करीब 2:30-2:45 पर होटल के मैनेजर ने पुलिस को फोन किया. घटना की जानकारी देने के लिए. सूचना मिलते ही हम फौरन होटल पहुंचे. बॉडी को रिकवर किया और तुरंत पोस्ट मॉर्टम के लिए किलपॉक हॉस्पिटल भेज दिया गया. हालांकि, हम अभी भी मौत की वजह की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि चित्रा शूटिंग के बाद अपने होटल लौटी थी. जहां वो अपने मंगेतर हेमनाथ के साथ ठहरी हुई थी. दोनों की इसी साल अगस्त में सगाई हुई थी. उनके मंगेतर के अनुसार वो शूट से आईं और दूसरे कमरे में नहाने चली गई. चित्रा ने उनसे बाहर वेट करने को कहा. काफी देर तक कोई आवाज ना आने पर हेमनाथ की चिंता बढ़ी. दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं. होटल के मैनेजर को इंफॉर्म किया. दरवाजा खुलवाया, जहां चित्रा फंदे से लटकी हुई पाई गईं. फौरन पुलिस को बुलाया. पीटीआई से बात करते हुए एक पुलिस ऑफिशियल ने नया अपडेट दिया है. उन्होंने कहा,
हेमनाथ ने कहा कि वो काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. उनके अनुसार उन्होंने फिर होटल के स्टाफ को जानकारी दी. जिन्होंने पुलिस को बुलाया. हेमनाथ से भी पूछताछ चल रही है. जांच जारी है.

कुछ महीनों पहले ही चित्रा और हेमनाथ की सगाई हुई थी. फोटो - इंस्टाग्राम
करियर की बात करें तो चित्रा का सितारा इस समय बुलंद था. 'स्टार विजय' के दर्शकों के बीच वे घर-घर जाना नाम थीं. पिछले 8 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. एक्टिंग के अलावा बतौर होस्ट भी उन्होंने कई शोज़ पर काम किया. उनका आखिरी शो 'पांडियन स्टोर्स' करियर की हाइलाइट रहा.