एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने 'दे दी जान', सबके शव कार में मिले, पुलिस भी हैरान
सभी के शव एक कार में बरामद हुए. कार मृतकों के घर से 200 किलोमीटर दूर थी.

तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में एक परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि उनके शव एक लावारिस कार में मिले. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर की सुबह कार त्रिची-कराईकुडी नेशनल हाईवे पर खड़ी मिली. स्थानीय लोगों ने पिछली शाम से नमनसमुद्रन में एक ही स्थान पर खड़ी कार को देखकर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान मणिकंदन , उनकी पत्नी नित्या, मां सरोजा और उनके दो बच्चों के रूप में हुई. 50 साल के मणिकंदन पेशे से एक व्यवसायी थे. वे सलेम के रहने वाले थे, जो उस शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर है जहां उनके साथ उनके परिजनों के भी शव मिले. मृतकों में लड़की की उम्र 15 साल थी जबकि लड़के की उम्र 17 साल बताई जा रही है.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से जान गई है. पुलिस ने कार से एक नोट बरामद किया है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धातु का व्यापार करने वाले मणिकंदन कर्ज में डूबे हुए थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या मणिकंदन पर देनदारों का दबाव था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)
वीडियो: 3 सालों में 35 हजार स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या, लेकिन इसमें से SC-ST के कितने सरकार नहीं बता पाई