माउंट एवरेस्ट नहीं है सबसे ऊंचा पहाड़
इस बार कोई पूछे कि कौन सा पहाड़ सबसे ऊंचा है तो दन्न से न बोल देना. थोड़ा मौका देना उसे कनफ्यूज होने का, फिर ये बताना.
आशुतोष चचा
2 दिसंबर 2015 (Updated: 19 दिसंबर 2015, 09:52 PM IST)
स्कूल में बहुत बार पूछा जाता है ये सवाल कि सबसे ऊंचा पहाड़ कौन सा है. हम ठांय से हाथ उठाकर बताते हैं हिमालय. लेकिन गुरू जी को ये बताना पड़ेगा अब. सबसे ऊंचा पहाड़ हिमालय नहीं कोई और है.
हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट भी इससे छोटी पड़ती है. इसका नाम है 'माउना की'. अमेरिका में एक स्टेट है हवाई. वहीं पर है ये पहाड़.
एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है जबकि 'माउना की' की ऊंचाई 10 हजार मीटर है. लेकिन फिर भी इसे सबसे ऊंचा पहाड़ नहीं माना जाता. क्योंकि इसका आधे से ज्यादा हिस्सा समुद्र के पानी के अंदर है. पानी से बाहर का हिस्सा है सिर्फ 4,205 मीटर. मतलब लगभग सवा चार किलोमीटर. अगर इसकी पूरी ऊंचाई जोड़ी जाए तो हिमालय का बड़ा भाई है ये पहाड़.
इस पहाड़ पर दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी हैं . फिर भी ये अच्छे टूरिस्ट प्लेस के तौर पर फेमस है. टूरिस्ट लोग आते हैं स्कीइंग करने के लिए. क्योंकि यहां सर्दियों में खूब बर्फ पड़ती है.
https://www.youtube.com/watch?v=JvRPtSgAtLE