The Lallantop
Advertisement

माउंट एवरेस्ट नहीं है सबसे ऊंचा पहाड़

इस बार कोई पूछे कि कौन सा पहाड़ सबसे ऊंचा है तो दन्न से न बोल देना. थोड़ा मौका देना उसे कनफ्यूज होने का, फिर ये बताना.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
2 दिसंबर 2015 (Updated: 19 दिसंबर 2015, 09:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्कूल में बहुत बार पूछा जाता है ये सवाल कि सबसे ऊंचा पहाड़ कौन सा है. हम ठांय से हाथ उठाकर बताते हैं हिमालय. लेकिन गुरू जी को ये बताना पड़ेगा अब. सबसे ऊंचा पहाड़ हिमालय नहीं कोई और है. हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट भी इससे छोटी पड़ती है. इसका नाम है 'माउना की'. अमेरिका में एक स्टेट है हवाई. वहीं पर है ये पहाड़. एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है जबकि 'माउना की' की ऊंचाई 10 हजार मीटर है. लेकिन फिर भी इसे सबसे ऊंचा पहाड़ नहीं माना जाता. क्योंकि इसका आधे से ज्यादा हिस्सा समुद्र के पानी के अंदर है. पानी से बाहर का हिस्सा है सिर्फ 4,205 मीटर. मतलब लगभग सवा चार किलोमीटर. अगर इसकी पूरी ऊंचाई जोड़ी जाए तो हिमालय का बड़ा भाई है ये पहाड़. इस पहाड़ पर दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी हैं . फिर भी ये अच्छे टूरिस्ट प्लेस के तौर पर फेमस है. टूरिस्ट लोग आते हैं स्कीइंग करने के लिए. क्योंकि यहां सर्दियों में खूब बर्फ पड़ती है. https://www.youtube.com/watch?v=JvRPtSgAtLE

Advertisement