The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Taliban reject Donald Trump demand to return Bagram airbase Afghansitan not an inch

'एक इंच भी नहीं,' तालिबान ने ट्रंप की बगराम एयरबेस को वापस देने की मांग ठुकराई

Donald Trump बगराम एयरबेस को फिर से हासिल करने पर काफी जोर दे रहे हैं. खासकर, चीन के साथ इसकी नजदीकी को ध्यान में रखते हुए. हालांकि, यह पहली बार था जब ट्रंप ने Bagram Air Base को फिर से कब्जाने के बारे में खुले तौर पर बयान दिया.

Advertisement
bagram air base, donald trump,taliban, afghanistan, trump bagram air base warning,us afghanistan military base,bagram air base taliban control
2021 में अमेरिकी सेना बगराम एयरबेस से चली गई थी. (इंडिया टुडे: File/Author)
pic
मौ. जिशान
21 सितंबर 2025 (Published: 11:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तालिबान शासित अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार, 21 सितंबर को कहा कि बगराम एयरबेस को वापस देने का कोई समझौता मुमकिन नहीं है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस बयान का जवाब है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान से बगराम एयरबेस वापस देने की मांग की थी.

बगराम, काबुल से उत्तर में मौजूद अफगानिस्तान का सबसे बड़ा एयरबेस है. 20 साल तक तालिबान के खिलाफ युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना का यह अहम ठिकाना था. ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को अमेरिका को वापस नहीं करता, तो उसके खिलाफ बहुत कुछ बुरा हो सकता है.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था,

"अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को उन लोगों को वापस नहीं करता जिन्होंने इसे बनाया, यानी संयुक्त राज्य अमेरिका, तो बहुत बुरी चीजें होने वाली हैं!!!"

Donald Trump Bagram Air Base
ट्रूथ सोशल पर ट्रंप का पोस्ट.

इसके जवाब में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रमुख फसीहुद्दीन फितरत ने कहा,

"कुछ लोग बगराम एयरबेस को वापस लेने के लिए राजनीतिक समझौते की बात कर रहे हैं."

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, फसीहुद्दीन फितरत ने स्थानीय मीडिया से कहा,

"हाल ही में कुछ लोगों ने कहा है कि उन्होंने बगराम एयर बेस को वापस लेने के लिए अफगानिस्तान के साथ बातचीत शुरू कर दी है..."अफगानिस्तान की एक इंच जमीन पर भी समझौता मुमकिन नहीं है. हमें इसकी जरूरत नहीं है."

बाद में एक आधिकारिक बयान में अफगानिस्तान सरकार ने चेतावनी दी कि "अफगानिस्तान की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता बहुत अहम है."

ट्रंप बगराम एयरबेस को फिर से हासिल करने पर काफी जोर दे रहे हैं. खासकर, चीन के साथ इसकी नजदीकी को ध्यान में रखते हुए. हालांकि, यह पहली बार था जब ट्रंप ने बगराम एयरबेस को फिर से कब्जाने के बारे में खुले तौर पर बयान दिया. उन्होंने ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के दौरान यह बयान दिया.

जुलाई 2021 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिकी और नाटो सेना बगराम एयरबेस छोड़कर चली गईं थीं. लेकिन यह 2020 में हुए तालिबान के साथ ट्रंप के समझौते का हिस्सा था. 2010 के आसपास जब बगराम पर अमेरिका का जबरदस्त कंट्रोल था, तब यह एक छोटे से कस्बे के आकार का हो गया था.

यहां डेयरी क्वीन और बर्गर किंग जैसे सुपरमार्केट और दुकानें थीं. 2012 में बराक ओबामा और 2019 में ट्रंप समेत अमेरिका कई राष्ट्रपति यहां का दौरा कर चुके हैं.
 

वीडियो: 'PM मोदी के बहुत करीब हूं...', ट्रेड डील के बीच लंदन में डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()