The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Swiggy, Zomato, Amazon, Blinkit gig workers all-India strike

31 दिसंबर को Zomato, Blinkit से ऑर्डर मत करना, बहुत पछताएंगे

इस हड़ताल से सबसे ज्यादा Swiggy, Zomato, Amazon, Blinkit, Zepto और Flipkart की सेवाएं प्रभावित होंगी.

Advertisement
Gig Workers
क्रिसमस और नए साल के जश्न में ये हड़ताल खलल डाल सकती है. (सांकेतिक तस्वीर- Business Today)
pic
सौरभ
25 दिसंबर 2025 (Updated: 25 दिसंबर 2025, 09:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स से जुड़े गिग वर्कर्स ने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस और 31 दिसंबर 2025 को देशव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है. इस हड़ताल से Swiggy, Zomato, Amazon, Blinkit, Zepto और Flipcart जैसी बड़ी कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन की ओर से बुलाई गई है. यूनियनों का कहना है कि गिग वर्कर्स की कामकाजी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. उन्हें लंबे समय तक काम करना पड़ता है, कम पैसे मिलते हैं और सुरक्षा का भी कोई भरोसा नहीं है.

डिलीवरी करने वालों का कहना है कि उनसे तेज़ डिलीवरी के नाम पर बहुत ज़्यादा दबाव डाला जाता है, खासकर त्योहारों और भीड़ वाले दिनों में. इसके अलावा कई बार बिना किसी कारण के उनके अकाउंट बंद कर दिए जाते हैं, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी प्रभावित होती है.

यूनियनों की मुख्य मांगों में पारदर्शी और उचित वेतन व्यवस्था, 10 मिनट वाली डिलीवरी व्यवस्था को खत्म करना, बिना कारण अकाउंट ब्लॉक न किया जाना, बेहतर सुरक्षा उपकरण और दुर्घटना बीमा शामिल हैं. गिग वर्कर्स की यह भी मांग है कि काम का बंटवारा निष्पक्ष तरीके से हो और तकनीकी गड़बड़ियों पर तुरंत समाधान मिले. इसके अलावा गिग वर्कर्स का कहना है कि उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा जैसे स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन का लाभ मिले.

यूनियनों का आरोप है कि कई बार उन्हें यूनियन से जुड़ने पर धमकाया जाता है या काम से हटाया जाता है. उनका कहना है कि सरकार को प्लेटफॉर्म कंपनियों पर सख्त नियम लागू करने चाहिए और गिग वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.

इस हड़ताल के कारण क्रिसमस और नए साल के दौरान फूड डिलीवरी और ऑनलाइन शॉपिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

वीडियो: खाना लेट होने पर कंपनियां डिलिवरी करने वालों की सैलरी से पैसे काट लेती हैं?

Advertisement

Advertisement

()