The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sweden health minister Elisabet Lann collapse during live press conferen

मीडिया से बात करते-करते स्वास्थ्य मंत्री बेहोश हो गईं, बाद में देश को बताया क्यों आया चक्कर

स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नियुक्त होने के कुछ ही समय बाद मंत्री Elisabet Lann एक Press Conference में बेहोश होकर गिर गईं. उनके साथी नेता Deputy PM एब्बा बुश्क (Ebba Busch) और पत्रकार तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े.

Advertisement
sweden health minister Elisabet Lann collapse during live press conference
स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन लाइव प्रेस कांफ्रेंस में बेहोश हो गईं (PHOTO-X)
pic
मानस राज
10 सितंबर 2025 (Published: 10:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वीडन में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां स्वास्थ्य मंत्री (Sweden Health Minister) के पद पर नियुक्त होने के कुछ ही समय बाद मंत्री एलिसाबेट लैन (Elisabet Lann) एक प्रेस कांफ्रेंस में बेहोश होकर गिर गईं. उनके साथी नेता और पत्रकार तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े और उन्हें संभाला. स्वास्थ्य मंत्री के बेहोश होने की ये घटना कैमरे में कैद हो गई.

वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एलिसाबेट लैन अपने साथी नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थीं. इस प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरस्सन भी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस चल ही रही थी कि एलिसाबेट आगे की तरफ गिरने लगीं और भाषण देने वाले मंच पर ही गिर गईं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही एलिसाबेट लैन गिरने लगीं, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एब्बा बुश्क ने उन्हें संभाला और वापस खड़े होने में मदद की. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें कमरे से बाहर ले जाया गया और प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया गया.

इस वजह से आया चक्कर 

जिस समय स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन बेहोश हुईं, उससे ठीक पहले वो स्वीडन हेल्थकेयर सर्विस की तारीफ कर रही थीं. एलिसाबेट उस इन्वेस्टीगेशन टीम का हिस्सा थीं जिसने यह निष्कर्ष पेश किया था कि क्या स्वीडिश स्वास्थ्य सेवा का पूर्ण रूप से राष्ट्रीयकरण किया जा सकता है. उन्हें एको अंकरबर्ग जोहानसन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया था. एलिसाबेट ने कहा, 

स्वीडिश स्वास्थ्य सेवा उच्च गुणवत्ता वाली सेवा है. यहां मुख्य समस्या लंबा वेटिंग टाइम है जिससे लोगों को दिक्कत होती है. हमें सबको एक न्यायपूर्ण स्वास्थ्य सेवा की दिशा में काम करना होगा. यह स्पष्ट है कि हमें हेल्थ सिस्टम पर सरकारी नियंत्रण को मजबूत करना होगा. एक वेलफेयर स्टेट के लिए यह उचित नहींं है कि इतने सारे लोग स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं.

एलिसाबेट ने इतना कहा और उसके बाद उनका ब्लड शुगर लो होने लगा जिससे उन्हें चक्कर जैसा आया और वो भाषण देने वाले मंच पर खुद को सहारा देने के लिए झुकने लगीं. इसके कुछ समय बाद डेलीमेल ने रिपोर्ट किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में अपनी सेहत के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि उनकी तबियत कम ब्लड शुगर होने की वजह से बिगड़ी थी, लेकिन अब वो ठीक हैं.

वीडियो: ट्रंप के खास के पोस्ट का मस्क ने कर दिया फैक्ट चेक, हो गया झगड़ा

Advertisement