The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sushila Karki became interim Prime Minister of Nepal the first woman PM oath President Ram Chandra Paudel

सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं

Nepal के राष्ट्रपति Ram Chandra Paudel ने पूर्व चीफ जस्टिस Sushila Karki को अंतरिम प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई. पूर्व PM KP Sharma Oli ने उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Nepal, Nepal PM, Ram Chandra Paudel, Sushila Karki, PM Oath, PM Sushila Karki
राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (बाएं) ने सुशीला कार्की (दाएं) को अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. (Ijndia Today)
pic
मौ. जिशान
12 सितंबर 2025 (Updated: 12 सितंबर 2025, 10:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्होंने शुक्रवार, 12 सितंबर की रात पद की शपथ ली. नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भारतीय समयानुसार रात लगभग 9.30 बजे अपने आवास पर सुशीला कार्की को पद की शपथ दिलाई. इस कुर्सी पर बैठने वाली सुशीला कार्की देश की पहली महिला हैं. हालांकि, वे बतौर अंतरिम प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ के तुरंत बाद सुशीला कार्की ने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग ली. इसमें 4 मार्च, 2026 को आम चुनाव कराने का प्रस्ताव भी दिया गया. 6 महीने बाद चुनाव कराने की आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.

देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कार्की इमरजेंसी लागू करने की भी सिफारिश कर सकती हैं. उनकी कैबिनेट की सिफारिश पर अगर राष्ट्रपति मंजूरी देते हैं, तो पूरे नेपाल में इमरजेंसी लागू हो जाएगी.

वहीं, शुक्रवार को नेपाल के Gen Z ग्रुप ने एलान किया था कि वो सुशीला कार्की की लीडरशिप के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने कई शर्तें रखीं, जिनमें संसद को भंग किया जाना सबसे मुखर और बड़ी डिमांड है.

एक अनुभवी जज और भ्रष्टाचार पर अपने कड़े रुख के लिए जानी जाने वालीं सुशीला कार्की, ये अनुभवी जज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की पूर्व छात्रा रही हैं. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्की ने कहा था कि उन्हें इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उनकी ‘किस्मत कुछ और ही थी.’

पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पिछली सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद गिर गई थी. इसके बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके अलावा पिछली सरकार के कई शीर्ष नेताओं को इस्तीफा देना पड़ा था.

वीडियो: नेपाल में भीड़ के हमले के बाद हेलीकॉप्टर से लटक कर भागे नेता, वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement