सुर्खियों में आज, 1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट अब सर्कुलेशन सेबाहर हो जाएंगे.2. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में शुक्रवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटीकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है.3. वित्त मंत्रालय ने 19 मई को कहा है कि 7 लाख रुपये तक के अंतरराष्ट्रीय डेबिट याक्रेडिट कार्ड से पेमेंट्स को Liberalised Remittance Scheme यानी LRS की सीमा सेबाहर रखा जाएगा.4. समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की एक कथित वॉट्सऐप चैट सामने आई है. 5. राजस्थान के जैसलमेर में 16 मई को पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों के घरों परबुलडोज़र चला दिया गया.