The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • suresh raina and guru randhawa arrested in a Mumbai club, violating Covid guideline

सुरेश रैना और गुरु रंधावा को मुंबई पुलिस ने क्यों गिरफ्तार कर लिया?

मुंबई एयरपोर्ट के करीब एक क्लब से हुई गिरफ्तारी.

Advertisement
Img The Lallantop
मुंबई के एक क्लब से क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा को गिरफ्तार किया गया.
pic
अमित
22 दिसंबर 2020 (Updated: 22 दिसंबर 2020, 10:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत के टॉप क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा मुंबई में गिरफ्तार हो गए हैं. यह गिरफ्तारी 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात तब हुई जब पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट के पास बने ड्रैगनफ्लाई नाम के क्लब पर छापा मारा. फिलहाल दोनों को बेल पर रिहा कर दिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में सुजैन खान भी शामिल थीं.
कोविड नियम तोड़ने पर गिरफ्तारी
JW मैरियट स्थित ड्रैगन फ्लाई क्लब पर डीसीपी जैन और गोडवी पुलिस स्टेशन की टीम ने छापा मारा था. पुलिस ने इस रेड में कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से सात लोग क्लब के कर्मचारी थे. पुलिस ने यह कार्रवाई कोविड नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन 34 लोगों ने कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया, इस वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई.
गिरफ्तारी की खबर आने के बाद शाम को सुरेश रैना की टीम ने एक बयान जारी किया. उसमें कहा गया है कि
सुरेश मुंबई में अपने एक शूट के लिए गए थे, जो कि रात में काफी देर तक चला. उसके बाद अपने दोस्त के कहने पर उसके साथ डिनर पर चले गए. उनकी दिल्ली वापसी की फ्लाइट भी उसके बाद ही थी. उन्हें लोकल टाइमिंग और प्रोटोकॉल का कोई अंदाजा नहीं था. जैसे ही उन्हें अथॉरिटी ने इस बारे में बताया उन्होंने फौरन कहे मुताबिक प्रक्रिया का पालन किया. वह हमेशा ही सरकारी नियम कायदों का सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.
आईपीएल 2020 छोड़, लोकल क्रिकेट की तैयारी में हैं रैना
सुरेश रैना ने इस बार के आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लिया था. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने होम स्टेट यूपी की तरफ से खेलेंगे. यह टूर्नामेंट 10 जनवरी 2021 से शुरू होने वाला है. हाल ही में रैना ने इसको देखते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन का एक कैंप भी अटेंड किया था. रैना इस साल अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. रैना पिछले 1 साल से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह यूएई में होने वाले आईपीएल से व्यक्तिगत कारणों से बिना खेले ही वापस आ गए थे.
Suresh Raina New
सुरेश रैना पिछले 1 साल से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं. फोटो: CSK Camp

महाराष्ट्र में सख्त है कोविड गाइडलाइन
महाराष्ट्र में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं. इसके तहत रात में 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है. इस मामले में कुल 27 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इनमें से 19 लोग दिल्ली से आये थे. अन्य लोग पंजाब और दक्षिण मुंबई के रहने वाले थे.
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इनमें से ज्यादातर ने शराब पी रखी थी. सूत्रों का ये भी कहना है कि एक और बड़े सिंगर पार्टी में मौजूद थे. छापेमारी के दौरान वो पीछे के रास्ते से फरार हो गए.

Advertisement