The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Surekha Sikri dies from cardiac arrest Balika Vadhu and Badhai Ho fame actress was 75 years old

'बधाई हो' फेम एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन

तीन बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रह चुकी सुरेखा सीकरी पिछले दिनों ब्रेन स्ट्रोक के बाद बाथरूम में गिर गई थीं.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'बधाई हो' के एक सीन में सुरेखा सीकरी. इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा नज़र आई थीं.
pic
श्वेतांक
16 जुलाई 2021 (Updated: 16 जुलाई 2021, 05:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मशहूर फिल्म और थिएटर एक्टर सुरेखा सीकरी नहीं रहीं. 16 जुलाई की सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. वो 75 साल की थीं. उनके मैनेजर विवेक सिधवानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक मीडिया स्टेटमेंट जारी किया. इसमें उन्होंने कहा-
''तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी आज सुबह 75 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से गुज़र गईं. वो दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद होने वाली समस्याओं से जूझ रही थीं. अपने आखिरी वक्त में वो अपने परिवार और शुभचिंतकों के साथ थीं. इस मुश्किल वक्त में उनका परिवार प्राइवेसी चाहता है. ओम साई राम.''
पिछले काफी समय से सुरेखा सीकरी अस्वस्थ चल रही थीं. 2018 में महाबलेश्वर में शूटिंग के दौरान वो ब्रेन स्ट्रोक के बाद बाथरूम में गिर गई थीं. जिससे उन्हें सिर में चोट आई थीं. इस वजह से वो काम भी नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद 2020 में उन्हें फिर से ब्रेन स्ट्रोक हुआ. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तब कुछ ऐसी खबरें भी आईं कि सुरेखा आर्थिक रूप से परेशान चल रही हैं. यही चीज़ उनके इलाज में आड़े आ रही हैं. इसके बाद इंडस्ट्री में उनके तमाम जानकार लोग मदद को आगे आए. मगर सुरेखा और उनकी टीम ने फाइनेंशियल दिक्कतों वाली खबर को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें आर्थिक मदद की ज़रूरत नहीं है. उनका परिवार सबकुछ आराम से मैनेज कर रहा है.
पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू' में सुरेखा सीकरी कल्याणी देवी उर्फ दादीसा का किरदार निभाती थीं.
पॉपुलर टीवी शो 'बालिका वधू' में सुरेखा सीकरी कल्याणी देवी उर्फ दादीसा का किरदार निभाती थीं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया गया था. 


सुरेखा सीकरी ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई पॉलिटिकल सटायर फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से की थी. आगे वो 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'सरदारी बेगम', 'सरफरोश' और 'रेनकोट' जैसी फिल्मों में नज़र आईं. उन्हें 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में आला काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर होने के दौरान सुरेखा ने कई चर्चित टीवी शोज़ में काम किया. जिसमें 'बनेगी अपनी बात', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'बालिका वधू' खास हैं. 'बालिका वधू' में निभाए उनके दादीसा के किरदार ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया. इसके बाद आई आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' में उनके काम की खूब तारीफ हुई. सुरेखा आखिरी बार नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में नज़र आई थीं. वो ज़ोया अख्तर वाले सेग्मेंट में नज़र आई थीं.

Advertisement