The Lallantop
Advertisement

कोस्ट गार्ड में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन न देने पर SC ने सरकार को खूब हड़काया

केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कोर्ट से कहा कि "तटरक्षक बल सेना और नौसेना से थोड़ा अलग तरीके से" काम करता है.

Advertisement
Coast Guard
नौसेना में महिला को परमानेंट कमीशन का अधिकार मिल चुका है. (फोटो- रक्षा मंत्रालय)
font-size
Small
Medium
Large
26 फ़रवरी 2024 (Updated: 26 फ़रवरी 2024, 20:33 IST)
Updated: 26 फ़रवरी 2024 20:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कोस्ट गार्ड में महिलाओं को परमानेंट कमीशन न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. 26 फरवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार मौजूदा नियमों में कोई बदलाव नहीं करती है तो न्यायपालिका को मजबूरन कदम उठाना पड़ेगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि अगर सरकार की तरफ से जरूरी कार्रवाई नहीं की गई, तो कोस्ट गार्ड में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ेगा. इंडिया टुडे की कनु शारदा की रिपोर्ट के मुताबिक CJI ने केंद्र से कहा-

अगर आप नहीं करेंगे तो हम कर देंगे. इसलिए ध्यान दीजिए इस पर.

केंद्र की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कोर्ट से कहा कि "तटरक्षक बल सेना और नौसेना से थोड़ा अलग तरीके से" काम करता है. जिस पर, मुख्य न्यायाधीश ने जोर देकर कहा कि कार्यक्षमता के तर्क महिलाओं को बाहर करने के लिए वैध बहाना नहीं हैं. उन्होंने कहा, 

"ये कार्यक्षमता जैसे तर्क 2024 में मायने नहीं रखते.  महिलाओं को इस तरह बाहर नहीं किया जा सकता." 

कोर्ट ने केंद्र से जवाब दाखिल करने को कहा है और अगली सुनवाई 1 मार्च के लिए तय की है. इससे पहले 19 फरवरी को भी सुनवाई के दौरान CJI की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सख्त टिप्पणी की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबित कोर्ट ने कहा था-

कोस्ट गार्ड का यह कैसा पितृसत्तात्मक रवैया है? आप महिलाओं को कोस्ट गार्ड में क्यों नहीं चाहते? महिलाएं सीमाओं की रक्षा कर सकती हैं तो समुद्र तट की भी रक्षा कर सकती हैं.

20 फरवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- आप नारीशक्ति की बात करते हैं न, तो करके दिखाई अब. कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि जब सेना और नौसेना ये काम कर चुके हैं तो तटरक्षक बल यह कह सकता है कि तो वे लीक से बाहर रहेंगे.

यह भी पढ़ें: एक दशक पुरानी लड़ाई के बाद नेवी में औरतों को अब आदमियों की बराबरी का हक मिला

दरअसल, कोस्ट गार्ड की एक शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी प्रियंका त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिन्हें त्रुटिहीन रिकॉर्ड के साथ 14 साल की सेवा के बाद भी परमानेंट कमीशन के अवसर से वंचित कर दिया गया था.

महिला अधिकारी ने अपनी याचिका में ये भी कहा कि उन्होंने पुरुष और महिला सहित सभी रक्षा बलों में सीनियॉरिटी के हिसाब से सबसे ज्यादा घंटे उड़ान भरी हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. उन्होंने डोर्नियर विमान पर 4500 घंटे उड़ान भरी है और 300 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है. बावजूद इसके उन्हें परमानेंट कमीशन का अवसर नहीं दिया गया.

वीडियो: भारतीय एयरफ़ोर्स की ये महिला ऑफिसर उड़ाएंगी रफाल जेट

thumbnail

Advertisement

Advertisement