सुर्खियों में आज,1. पहली सुर्खी का संबंध नए संसद भवन से है. 28 मई को संसद भवन का उद्घाटन है.सियासत तो बराबर चल ही रही है.2. अगली सुर्खी सुप्रीम कोर्ट से है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार केपूर्व-मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड्स यानी स्वास्थ्यकारणों से अंतरिम ज़मानत दे दी है. 3. अगली सुर्खी की तरफ़ बढ़ते हैं. 6 साल की एक बच्ची को किडनैप किया जाता है, उसकारेप किया जाता है और फिर उसकी हत्या कर दी जाती है.4. चौथी सुर्खी. आज नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे हुए हैं. 2014 में आज ही केदिन, यानी 26 मई को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी.5. आख़िरी सुर्खी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीनमलिक के लिए मौत की सज़ा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख कर दिया है.