सुकेश चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के जजों तक को नहीं छोड़ा, कानून मंत्री बनकर कर रहा था डिमांड!
खुद को कानून मंत्री बताकर सुकेश सुप्रीम कोर्ट के जजों से कहता था कि वो उसके फेवर में फैसला सुनाएं.

ठगी का दूसरा नाम बन चुके सुकेश चंद्रशेखर का एक और कारनामा सामने आया है. गुरुवार 23 जून को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को तिहाड़ से दूसरी जेल में शिफ्ट करने को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई. खबर के मुताबिक केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से सुप्रीम कोर्ट के कुछ जजों को कानून मंत्री बनकर फोन करता था और उसके पक्ष में आदेश पारित करने के लिए कहता था. उसने जजों से हुई बात में अपने ट्रांसफर का विरोध भी किया.
इंडिया टुडे से जुड़ीं नलिनी शर्मा ने जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. इसके मुताबिक Additional Solicitor General of India (ASG) एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सुकेश अवैध गतिविधियों के लिए जेल परिसर का इस्तेमाल कर रहा है. उसने कानून मंत्री और गृह सचिव बनकर जजों और अधिकारियों तक को कॉल किया ताकि अपने फेवर में आदेश पारित करवाया जा सके. ASG ने कोर्ट को बताया कि इसका पता चला तो कार्रवाई की गई. अब सुकेश यहां इस तरह की गतिविधियां नहीं कर सकता इसलिए बाहर जाना चाहता है.
इस बड़े खुलासे पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शंस भी सामने आए. एएसजी के इस बयान को लेकर लोगों ने देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. इम्तियाज खान नाम के यूजर ने लिखा-
भारत की सबसे सख्त जेलों में से एक में एक कैदी के पास फोन है. लेकिन इससे ज्यादा हैरानी की बात है कि कानून मंत्री सुप्रीम कोर्ट के जजों को फोन कर आदेश पारित करवा सकते हैं. क्या ये सामान्य बात है?
प्रत्युष नाम के यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा-
दो अहम सवाल... पहला, किसने सुकेश को SC जजों को बुलाने और अनुकूल फैसला लेने के लिए कहा? दूसरा, जिन जजों ने कॉल रिसीव किया, उन्होंने क्या किया? अनुकूल फैसला पारित किया? या इसका विरोध किया?
इससे पहले सोमवार, 20 जून को भी ED ने इस मामले पर कई बड़े खुलासे किए थे. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक ED ने कहा कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर वसूली जैसे काम तक करता था. ये काम वो संवैधानिक पदों पर बैठे सरकारी अधिकारियों की आवाज में बात कर किया करता था. जांच एजेंसी ने सुकेश की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उसने खुद को दिल्ली से बाहर किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है.
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी करने और वसूली के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और जेल स्टाफ से उसकी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली के बाहर किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है.