The Lallantop
Advertisement

इस शख्स ने चलती ट्रेन की छत पर रील बनाने के लिए जो किया, कभी सोचना भी मत, बड़ी 'मूर्खता' है ये

आप सभी को 'सबवे सर्फर्स' याद तो होगा ही. नहीं है तो याद दिला देते हैं. चलती ट्रेन के ऊपर चढ़कर स्टंट करना. अब आप सोच सकते हैं कि इस महान आदमी ने कैसे इस गेम को रिक्रीएट किया होगा.

Advertisement
subway surfer
ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन इस खतरनाक स्टंट को लोग मूर्खतापूर्ण बता रहे हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
16 मार्च 2024 (Updated: 16 मार्च 2024, 11:39 IST)
Updated: 16 मार्च 2024 11:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रील बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे. ऐसा जो कभी नहीं करना चाहिए. जिसे पहली नजर में ही बड़ी मूर्खता कहा जाएगा. क्योंकि ये बेहद खतरनाक है. बांग्लादेश में एक व्यक्ति ने हाल ही में ऐसा ही कुछ किया. इस शख्स ने फ़ेमस मोबाइल गेम Subway Surfers को रियल लाइफ में रिक्रीएट करने की कोशिश की. आप सभी को 'सबवे सर्फर्स' याद तो होगा ही. नहीं है तो याद दिला देते  हैं. चलती ट्रेन के ऊपर चढ़कर स्टंट करना. अब आप सोच सकते हैं कि इस आदमी ने कैसे इस गेम को रिक्रीएट किया होगा.

खतरों के खिलाड़ी वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amarbanglaremati नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो बांग्लादेश में कहां शूट किया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो में आदमी ट्रेन की छत पर खड़ा है. पुल आता है. और जैसे ही पुल के ऊपर लगे लोहे के एंगल आते हैं, वो नीचे झुक जाता है. बिलकुल वैसे ही जैसे 'सबवे सर्फर्स' में होता है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

"बांग्लादेशी सबवे सर्फर."

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर नीशु देशवाल की ट्रैक्टर स्टंट करते हुए मौत, इसी से हुए थे फेमस, वीडियो वायरल

ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन इस खतरनाक स्टंट को लोग मूर्खतापूर्ण बता रहे हैं. जावेद नाम के यूजर ने लिखा,

"बहुत बुरी तरह से इस बार मैं गेम को ख़त्म होते देखना चाहता हूं."

शरीफुल इस्लाम नाम के यूजर ने लिखा,

"यह बेहद जोखिम भरा है, एक गलत कदम सिर कलम होने का कारण बन सकता है."


एक यूजर ने लिखा,

"मैं कैमरा वाले के बारे मे सोच रहा हूं."

दूसरे यूजर ने लिखा,

"मैं इंतज़ार कर रहा हूं कि ये कब आउट होगा."

तीसरे यूजर ने लिखा,

"इसपर बड़ी रक़म का जुर्माना लगाया जाना चाहिए. इस तरह लोग कानून की अवहेलना करते है. अगर यह आदमी मारा जाता है, तो किसी और पर उसका इल्ज़ाम लगेगा. इस बकवास को शेयर न करें और इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा न दे."

वायरल होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करते हैं. लेकिन ऐसे स्टंट करने से किसी की जान भी जा सकती है. इसलिए बचें.

नोट:- इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी करने की कोशिश न करें, ये बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण कार्य है.

वीडियो: सड़क पर स्टंट करने वाले बच्चों का वीडियो वायरल हुआ, तो दुनिया की फेमस जिमनास्ट भी फिदा हो गईं

thumbnail

Advertisement

Advertisement