The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • student killed by pan shopkeep...

पानवाले ने नौवीं के बच्चे को पीटकर मार डाला, कोई बचाने न आया

दिनदहाड़े मर्डर. ट्यूशन से पढ़ कर लौट रहा था. बहस हुई. दुकानदार ने जान ले ली.

Advertisement
Img The Lallantop
रजत की फाइल फोटो.
pic
पंडित असगर
30 जून 2016 (Updated: 30 जून 2016, 10:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली का मयूर विहार फेज-3 इलाका. नौवीं का छात्र ट्यूशन से लौट रहा है दोस्तों के साथ. दोस्त गपशप कर रहे होंगे आपस में. एक-दूसरे को छेड़ते हुए चल रहे होंगे. हंस रहे होंगे. पता नहीं क्या कर रहे होंगे ? उन्हें पता भी नहीं होगा अगले पल उनके साथ क्या होने वाला है ? चलते-चलते एक पान की दुकान के पास पहुंचे. किसी बात पर दुकानदार से कुछ बहस होती है. वो दुकानदार अपने साथियों के साथ छात्रों को पकड़कर पार्क में ले जाता है और पीटने लगते हैं. बाकी दोस्त किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन नौवीं के एक छात्र की किस्मत साथ नहीं देती और वो बदमाशों के चंगुल से नहीं बच पाता. उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है. ये छात्र रिलायंस कंपनी के एक जीएम का बेटा था. वारदात बुधवार शाम पांच बजे की है. छात्र रजत के पिता उन्नीकृष्ण रिलायंस कंपनी में जीएम हैं. मयूर विहार फेज-3 में रहते हैं. उन्नीकृष्ण के मुताबिक रजत ट्यूशन से लौट रहा था. पान दुकानदार से रजत का किसी बात पर विवाद हो गया. वो उसे और उसके दोस्तों को पार्क में खींचकर ले गए. और पीटना शुरू कर दिया. तीन दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन रजत की मौके पर ही मौत हो गई.
डराने वाली बात ये है कि आसपास दुकानें खुली थीं लेकिन कोई बचाने नहीं आया. बच्चा नौवीं में था. एक नौवीं पढ़नेवाला बच्चा बहुत छोटा होता है, क्या उम्र ही होती है? उसका ऐसा क्या झगड़ा रहा होगा, दुकानवाले से. नौवीं के बच्चे से कैसी दुश्मनी हो सकती है कि ऐसे पीटा जाए कि जान चली जाए.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रजत मयूर विहार के सलवान पब्लिक स्कूल का स्टूडेंट था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement