The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • student gang rape in hathras uttar pradesh police booked case against five

यूपी : हाथरस में कक्षा 10 की छात्रा का गैंगरेप, पुलिस ने कहा- "अब मेडिकल जांच कराना व्यर्थ"

आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकी भी दी. बाद में उसी वीडियो के जरिये छात्रा के पिता को घटना का पता चला.

Advertisement
10th class student gangraped in hathras uttar pradesh
सांकेतिक फोटो (ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
3 नवंबर 2022 (Updated: 3 नवंबर 2022, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आ रहा है (Student Gangraped in Hathras UP). आरोप है कि पांच लोगों ने छात्रा को बेहोश कर उसका रेप किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामला हाथरस के छोटे से कस्बे का है. पीड़िता के पिता ने शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर को उनकी बेटी कोचिंग से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में पांच लोग उसे अपने साथ ले गए और नशे का इंजेक्शन दे दिया. बताया गया कि ये पांचों लोग उसी शहर के हैं और छात्रा के परिचित हैं. रिपोर्ट के बाद छात्रा को बेहोश करने के बाद आरोपी उसे कथित तौर पर एक कॉलेज में ले गए. वहां उसका गैंगरेप किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि गैंगरेप के बाद छात्रा को उसके कोचिंग संस्थान के गेट पर छोड़ दिया गया.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया. पिता ने बताया है कि उन्हें वायरल वीडियो के जरिये ही मंगलवार, 1 नवंबर को बेटी के साथ हुई घटना के बारे में पता चला. वीडियो मिलने के बाद उन्होंने अपनी बेटी से इसकी पुष्टि की. इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

कोई गिरफ्तारी नहीं

मामले पर जानकारी देते हुए संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा-

हमने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है. लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. लड़की का बयान अभी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज नहीं हुआ है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने आगे कहा-

घटना को बीते हुए 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच कराना व्यर्थ होगा. 

पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी की उम्र 16 साल है, लेकिन छात्रा की नौवीं क्लास की मार्कशीट से पता चलता है कि वो 18 साल और सात महीने की है. 

देखें वीडियो- दिल्ली कैंट की दलित बच्ची के लिए न्याय मांगने वाले क्यों इसे हाथरस जैसा मामला बता रहे हैं?

Advertisement