The Lallantop
Advertisement

'मेरी मैडम कला भी करती हैं... ' टीचर के लिए स्टूडेंट ने जो लिखा, लोग बोले काश हमें भी ऐसी टीचर मिल जातीं

स्टूडेंट ने अपने लेटर में बताया कि उसे आजतक भूमिका मैडम जितनी अच्छी टीचर नहीं मिलीं. छात्रा ने और क्या-क्या लिखा?

Advertisement
favourite teacher letter goes viral
छात्रा ने टीचर के लिए लेटर लिखा इंटरनेट खुश हो गया (फोटो: आजतक)
10 अप्रैल 2024 (Updated: 10 अप्रैल 2024, 15:50 IST)
Updated: 10 अप्रैल 2024 15:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नर्सरी से लेकर कॉलेज तक बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है. पढ़ाई करवाते हैं शिक्षक. शिक्षकों में कई ऐसे होते हैं जो जिंदगी भर याद रह जाते हैं. बचपन में स्कूलों में तमाम टॉपिक पर निबंध लिखवाएं जाते हैं. ‘सबसे प्रिय अध्यापक/अध्यापिका’ पर भी निबंध लिखने को कहा जाता है. ऐसे ही एक निबंध का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है (student essay on favourite teacher goes viral).

इस निबंध में स्टूडेंट ने अपनी फेवरेट टीचर की तारीफों के पुल बांध दिए! लोगों ने बच्चे की बातों पर मजेदार कमेंट भी किए. पहले जानते हैं बच्चे ने लिखा क्या?

Rajputbhumi57 नाम के X अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की गई. कैप्शन में लिखा है,

'क्लास 6th स्टूडेंट
जब अपना मूड ठीक करना होता है तो इसे पढ़ लेती हूं.'

नीचे निबंध की कॉपी की फोटो हैं. 'प्रिय अध्यापक' टॉपिक पर स्टूडेंट ने बताया कि उसकी एक टीचर हैं जिनका नाम भूमिका है. वो उस स्टूडेंट की पसंदीदा टीचर हैं. वो उन्हें हिंदी पढ़ाती हैं. उनके पढ़ाने का तरीखा बहुत अच्छा है. उनका पढ़ाया समझ में भी आता है. चार जून को उन मैडम का बड्डे होता है. मैडम के बातचीत करने का तरीका भी बहुत अच्छा हैं. अंत में स्टूडेंट ने बताया कि उसे आजतक भूमी मैडम जितनी अच्छी टीचर नहीं मिलीं.

लोगों ने इस पर कमेंट कर बच्चे की बहुत तारीफ की.

दिव्या पांडे नाम की यूजर ने भूमिका से कहा कि उन्हें बच्चे का बहुत प्यार मिला है. उनका मन बहुत कोमल होता है.

प्रियांशू धायल नाम के यूजर ने स्टूडेंट की कॉपी में कमी निकालकर नंबर काटने की बात कही.

पंकज कुमार नाम के यूजर का कहना है कि स्टूडेंट ने दिल जीत लिया.

नीरज कुमावत ने मलाल जताते हुए कहा कि एक ऐसी भूमिका मैम बचपन में उन्हें भी पढ़ाने के लिए होनी चाहिए थीं.

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की तारीफ में माइकल वॉन ने जो कहा, वो सुन इंडियन फैन्स का दिन बन जाएगा! 

आपका इस पर क्या कहना है. अपने फेवरेट टीचर के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में बताएं. 

वीडियो: समोसे में कॉन्डम, गुटखा और बैंडेज, ठेकेदार ने ऑफिस कैंटीन का टेंडर पाने के लिए हद पार कर दी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement