DU student debarred by university in BBC Documentary screening case

BBC की डॉक्यूमेंट्री देखने गया था Ph.D छात्र, DU ने एक साल तक एग्ज़ाम देने पर रोक लगाई

छात्र NSUI का राष्ट्रीय सचिव भी है.
DU student debarred in BBC Documentary screening case
छात्र के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन लिया है (फोटो: आजतक)
pic
Invalid Date Invalid Date
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) कैंपस में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग मामले में एक छात्र के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की है. छात्र को एक साल के लिए डिबार कर दिया गया है. छात्र के लिए 1 साल तक यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने पर रोक लगाई गई है. छात्र का नाम लोकेश चुग है. लोकेश चुग NSUI (National Students' Union of India) के राष्ट्रीय सचिव हैं.

DU प्रशासन ने क्या कहा है?

DU प्रशासन ने कहा है कि लोकेश आर्ट्स फैकल्टी में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. इसे यूनिवर्सिटी ने अनुशासनहीनता बताया है. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी लेटर में लिखा गया है कि DU ने 22 अप्रैल, 2022 को नोटिस जारी किया था कि किसी भी तरह की भीड़ जुटाने या प्रदर्शन करने से 24 घंटे पहले यूनिवर्सिटी को उसकी डिटेल्स देनी होगी. 

लेटर में ये भी बताया गया है कि सरकार की ओर से BBC डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर बैन लगाया गया था, जिस पर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने संज्ञान लिया था. लेकिन एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में PHD स्कॉलर लोकेश चुग 27 जनवरी, 2023 की शाम 4 बजे DU की आर्ट्स फैकल्टी के गेट नंबर 4 पर बैन BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने में शामिल हुए थे. 

डिसिप्लिनरी अथॉरिटी की कमिटी के सुझाव पर लोकेश चुग को 1 साल के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज या डिपार्टमेंटल एग्जाम से डिबार किया गया है, यानी वे 1 साल तक किसी भी एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं.

छात्र ने क्या बताया?

आजतक के अमन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र लोकेश चुग ने कहा कि BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बैन का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर अप्रैल में सुनवाई होनी है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने पहले ही इस पर सजा सुना दी है. लोकेश ने कहा,

मेरे Ph.D वायवा अभी होने हैं, लेकिन इससे पहले एग्जाम देने पर रोक लग जाने से मेरा भविष्य खराब हो सकता है.

लोकेश चुग ने उन पर लगे आरोप को भी निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि वो वहां सिर्फ मीडिया में NSUI का पक्ष रखने गए थे. लोकेश के मुताबिक DU में स्क्रीनिंग करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन वे उनमें शामिल नहीं थे. इसके बावजूद यूनिवर्सिटी ने उनके खिलाफ कदम उठाया है.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने DU के इस फैसले को 'तानाशाही' बताया है. उन्होंने कहा,

DU कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से रोकना बेहद निंदनीय है. मैं इस अन्याय का विरोध करता हूं और इस फैसले को वापस लेने की मांग करता हूं. 

रिपोर्ट के मुताबिक नीरज कुंदन ने कहा है कि अगर यूनिवर्सिटी ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो संगठन से जुड़े छात्र आंदोलन करेंगे.  

जनवरी, 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री 'India: The Modi Question' पर कई यूनिवर्सिटीज में स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ था. इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताते हुए केंद्र ने उस पर प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर कई यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर बवाल हुआ था. 


वीडियो: BBC डॉक्यूमेंट्री देख ब्रिटिश MP ने कहा, 'मेरा खून खौला, PM मोदी पर ऐसे कीचड़ न उछालें'

और भी

कॉमेंट्स
thumbnail