The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sri ram sena chief pramod muthalik says if anyone touches savarkars poster will cut their hand

कर्नाटक: 'सावरकर का पोस्टर छुआ तो हाथ काट दूंगा', श्रीराम सेना के अध्यक्ष ने कहा

कर्नाटक में हिंदू संगठनों ने गणेश पंडाल में सावरकर और तिलक के पोस्टर लगाने का ऐलान किया है.

Advertisement
Pramod Muthalik and VD Savarkar
प्रमोद मुतालिक और सावरकर की तस्वीर. (फाइल फोटो)
pic
धीरज मिश्रा
22 अगस्त 2022 (Updated: 22 अगस्त 2022, 12:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिंदुत्ववादी संगठन श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक का एक बयान चर्चा में है. मुतालिक ने धमकी दी है कि अगर किसी ने सावरकर के पोस्टर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो वे उसके हाथ काट देंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुतालिक ने कहा,

‘सावरकर ने मुस्लिमों के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी है. वह एक स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. यदि मुस्लिम या कांग्रेस का कोई शख्स ’सावकर' के बैनरों को छूता है तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 

'मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं. सावरकर वो हैं जिसने 23 साल जेल में बिताए थे. पूरी तरह सोच विचार कर ही कदम उठाएं. किसी को भी सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए. यदि वे उनका अपमान करने की कोशिश भी हैं तो हम ऐसा नहीं होने देंगे.'

दरअसल, कर्नाटक में हिंदू संगठनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर राज्य के विभिन्न पंडालों में विनायक दामोदर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर्स लगाने का ऐलान किया. इसके बाद कांग्रेस ने सावरकर की तस्वीरें लगाने के कदम का विरोध की बात कही.

मुतालिक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 

'हमने फैसला किया है कि हम राज्य के करीब 15,000 स्थानों पर वीर सावरकर और तिलक की तस्वीरें लगाएंगे. हम इन दो स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का अभियान चलाना चाहते हैं.'

मुतालिक ने दावा किया कि कुछ बीजेपी विधायक भी इसमें शामिल हो रहे हैं, खास तौर पर बेलगीन में. हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने प्रत्येक पंडाल के लिए 150 रुपये का बजट बनाया है, जहां ये पोस्टर लगाए जाएंगे.

बीजेपी प्रवक्ता एमबी जिराली ने कहा कि गणेश उत्सव के सभी आयोजकों ने स्वेच्छा से सावरकर के पोस्टर लगाने का फैसला किया है. जिराली ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जैसे एक या दो लोगों को छोड़कर, किसी ने भी सावरकर के खिलाफ बुरा नहीं बोला है.'

वीडियो: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा- "गुजरात में ड्रग्स पहुंच रहीं, क्या ये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस है"

Advertisement