टूरिस्ट को लुभाने के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस ने लिया रामायण का सहारा, लोग बोले- "अब वहां जाना होगा..."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर SriLankan Airlines ने रामायण से जुड़ा एक विज्ञापन शेयर किया है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
विज्ञापन हमेशा से लोगों को लुभाने का एक शानदार माध्यम रहा है. पहले टीवी, रेडियो और अखबार में अक्सर ऐसे विज्ञापन सामने आते थे, जो दिल को छू जाते थे. अब लोगों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा ही विज्ञापन (SriLankan Airlines ad) नजर आया है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, ये विज्ञापन जारी किया गया है श्रीलंकन एयरलाइंस की तरफ से. जिसमें रामायण (Ramayana) का जिक्र करते हुए श्रीलंका के टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है. इस क्रिएटिव विज्ञापन में एक दादी अपने पोते को रामायण का किस्सा सुनाते नजर आ रही हैं. वो अपने पोते को बता रही हैं कि कैसे रावण, सीता माता को लेकर लंका चला गया. पोता पूछता है,
“क्या लंका वाकई में कोई जगह है?”
जिसके जवाब में दादी कहती हैं,
“रामायण में जिन-जिन स्थानों का जिक्र किया गया है, वो सब वाकई में हैं. अब हम लंका को श्रीलंका के नाम से जानते हैं.”
इस विज्ञापन के दौरान पोता अपनी दादी से बार- बार सवाल पूछते हुए भी नजर आ रहा है. दादी उसे माता सीता को कहां रखा गया था, हनुमान जी लंका कैसे पहुंचे, उन्होंने लंका का दहन कैसे किया, इन सब के बारे में बारी-बारी से बता रही हैं. इसके अलावा दादी संजीवनी बूटी वाले पहाड़ के बारे में भी बताते हुए नजर आ रही हैं. इस पूरे विज्ञापन में श्रीलंका की खूबसूरती को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
“क्या शानदार विज्ञापन है. यह वाकई बहुत से लोगों को श्रीलंका आने के लिए आकर्षित करेगा.”
एक और यूजर ने लिखा,
“इतना शानदार विज्ञापन. इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए. हमारे टूरिज्म सेक्टर को भी इससे सीखने की जरूरत है.”
ये भी पढ़ें: यूपी: पुलिस ने रात में पकड़ा ट्रक, थाने में खड़ा किया, सुबह तक चोरी हो गया, पता है ये कैसे हुआ?
एक और यूजर ने लिखा,
“मैं अगले साल दोस्तों के साथ टोक्यो जाने का प्लान बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने मुझे अब श्रीलंका जाने के लिए मजबूर कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका के लोगों ने आज तक उन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखा है. बहुत बढ़िया विज्ञापन बनाया है.”
एक और यूजर ने लिखा,
“जल्द ही मैं श्रीलंका घूमने जाउंगा.”
एक और यूजर ने लिखा,
“बहुत सुन्दर. मेरे हृदय में राम बसते हैं ऐसे में मुझे श्रीलंका में इन स्थानों पर जाना होगा.”
बताते चलें कि विज्ञापन के आखिर में बच्चा अपनी दादी से श्रीलंका जाने के बारे में रिक्वेस्ट करता दिख रहा है. जिसके जवाब में दादी कहती है कि सब लोग इस साल रामायण ट्रेल पर जा रहे हैं.
वीडियो: 'रामायण' फिल्म को हॉलीवुड वाले वॉर्नर ब्रदर्स प्रोड्यूस करेंगे?