The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sri Lanka cricketer Kusal Mendis arrested after causing fatal road accident

श्रीलंका का ये क्रिकेटर हत्या के आरोप में गिरफ्तार

44 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 खेल चुका है.

Advertisement
Img The Lallantop
कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट, 76 वनडे और 26 टी20 खेल चुके हैं. (फाइल फोटो – Reuters)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
5 जुलाई 2020 (Updated: 5 जुलाई 2020, 08:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
श्रीलंका के क्रिकेटर कुसल मेंडिस को 5 जुलाई की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस रोड एक्सिडेंट में आरोपी हैं. कोलंबो के पनादुरा में उनकी गाड़ी से कुचलकर एक 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मेंडिस को सोमवार यानी 6 जुलाई की सुबह मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद ही तय होगा कि उन्हें जमानत मिलती है या नहीं. कोलंबो के पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की है. एक्सिडेंट के वक्त मेंडिस के साथ उनके एक दोस्त भी थे. पुलिस ये भी जांच रही है कि दोनों ने कोई नशा तो नहीं कर रखा था. मेंडिस श्रीलंका के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के उस पूल में भी शामिल थे, जिसने लॉकडाउन के बाद प्रैक्टिस शुरू की है. मेंडिस ने अब तक 44 टेस्ट में 2995 रन, 756 वनडे में 2167 रन और 26 टी20 में 484 रन बनाए हैं. 2019 वर्ल्ड कप की टीम में भी वे शामिल थे. मेंडिस की गिरफ्तारी श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए एक महीने में दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले तब विवाद खड़ा हो गया था, जब श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने आरोप लगाया था कि भारत-श्रीलंका के बीच 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्स था. इस बारे में कुछ खिलाड़ियों से पूछताछ भी की गई थी. बाद में सबूतों के अभाव में श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने जांच को रोक दिया था.
सटोरियों ने कुछ भारतीय वेबसाइटों के साथ मिलकर श्रीलंका क्रिकेट के साथ गेम कर दिया

Advertisement

Advertisement

()