शाह ने BCCI की सालाना जनरल मीटिंग में कहा था कि इंडियन टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी,और ये टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. अब इस बयानबाज़ी में अनुरागठाकुर भी शामिल हो गए हैं. भारत सरकार के खेल मंत्री ने इस मुद्दे पर बहुत बड़ी बातकह दी है. अनुराग ठाकुर के मुताबिक दुनियाभर की सभी बड़ी टीम्स 2023 वनडे वर्ल्ड कपमें हिस्सा लेंगी. सबसे पहले जय शाह ने इस पर कहा था, 'एशिया कप 2023 एक न्यूट्रलवेन्यू पर खेला जाएगा. मैं ये बात बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहा हूं. हम वहां(पाकिस्तान) नहीं जा सकते, और वो यहां (भारत) नहीं आ सकते. पहले भी ऐसा हो चुका है,एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है.' देखिए वीडियो.