'ITO की भीड़ से कोई भी गाड़ी चुन लीजिए, मैं वो हूं'
केजरीवाल की ऑड-ईवन पॉलिसी से खफा हैं 'अ वेडनेसडे' के नसीरुद्दीन शाह और बिछा दी हैं पूरी दिल्ली में कीलें.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अनुपम खेर: तुम हो कौन?नसीरुद्दीन शाह: मैं वो हूं जो आज बस और ट्रेन में चढ़ने से डरता है. मैं वो हूं जो जाम में फंस जाता है तो उसके बॉस को लगता है कि बहाने बना रहा है. पता नहीं आएगा या नहीं. हर आधे घंटे बाद फोन करता है कि जाम खुला या नहीं. गुड़गांव पहुंचा या नहीं. दरअसल वो ये पूछना चाहता है कि तनख्वाह काटूं या नहीं. मैं वो हूं जो कभी वसंत विहार में फंसता है, कभी धौला कुआं पे. मैं वो हूं जो जिंदगी दांव पर रख के सिग्नल जंप करता है. और मैं वो भी हूं जो अचानक स्पीड बढ़ाने और ब्रेक लगाने से घबराता है. झगड़ा कैसा भी हो, हमेशा पिलता मैं ही हूं. आईटीओ की भीड़ तो देखी होगी ना आपने. उसमें से कोई एक गाड़ी चुन लीजिए. मैं वो हूं. आई एम जस्ट अ स्टुपिड कॉमन मैन, फाइटिंग टू रीच हिज हाउस.[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/myspoof/videos/1739694469592341/"]