The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Spoof: Common man's reaction to Kejriwal's even odd policy

'ITO की भीड़ से कोई भी गाड़ी चुन लीजिए, मैं वो हूं'

केजरीवाल की ऑड-ईवन पॉलिसी से खफा हैं 'अ वेडनेसडे' के नसीरुद्दीन शाह और बिछा दी हैं पूरी दिल्ली में कीलें.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
30 दिसंबर 2015 (Updated: 30 दिसंबर 2015, 05:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली सरकार की ईवन-ऑड पॉलिसी पर खूब सटायर हो रहे हैं, बहुत कुछ लिखा-पढ़ा जा रहा है. लेकिन अब आया है ऐसा स्पूफ जो अब तक का बेस्ट है. नसीरुद्दीन शाह की फिल्म है ना 'अ वेडनेसडे'. उसमें पुलिस कमिश्नर बने अनुपम खेर से उनका लंबा डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था. ये स्पूफ उसी डायलॉग पर बना है. फिल्म में नसीरुद्दीन आतंकियों को सबक सिखाने पर तुले थे. इसमें ईवन-ऑड पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बम नहीं रखा है, पूरी दिल्ली की सड़कों पर कीलें बिछा दी हैं. बढ़िया बात ये है कि रिसर्च के साथ बनाया गया है. दिल्ली में ट्रैवल करने वाले इससे रिलेट कर सकेंगे. मेट्रो की भीड़, बीआरटी कॉरिडोर की नाकामी और आईटीओ का जाम. मिसाल के तौर पर एक डायलॉग कुछ यूं है:
अनुपम खेर: तुम हो कौन?नसीरुद्दीन शाह: मैं  वो हूं जो आज बस और ट्रेन में चढ़ने से डरता है. मैं वो हूं जो जाम में फंस जाता है तो उसके बॉस को लगता है कि बहाने बना रहा है. पता नहीं आएगा या नहीं. हर आधे घंटे बाद फोन करता है कि जाम खुला या नहीं. गुड़गांव पहुंचा या नहीं. दरअसल वो ये पूछना चाहता है कि तनख्वाह काटूं या नहीं. मैं वो हूं जो कभी वसंत विहार में फंसता है, कभी धौला कुआं पे. मैं वो हूं जो जिंदगी दांव पर रख के सिग्नल जंप करता है. और मैं वो भी हूं जो अचानक स्पीड बढ़ाने और ब्रेक लगाने से घबराता है. झगड़ा कैसा भी हो, हमेशा पिलता मैं ही हूं. आईटीओ की भीड़ तो देखी होगी ना आपने. उसमें से कोई एक गाड़ी चुन लीजिए. मैं वो हूं. आई एम जस्ट अ स्टुपिड कॉमन मैन, फाइटिंग टू रीच हिज हाउस.
  [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/myspoof/videos/1739694469592341/"]  

Advertisement