स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी ने CISF जवान को मारा थप्पड़, एयरलाइन्स ने कहा - 'हम साथ खड़े हैं!'
महिला स्पाइसजेट एयरलाइन्स में फूड सुपरवाइज़र हैं. गुरुवार, 11 जुलाई की सुबह 4 बजे एयरपोर्ट में 'वीकल गेट' से अंदर आ रही थीं. तभी ASI गिरिराज प्रसाद ने उन्हें उस गेट पर रोक दिया और कहा कि उन्हें वहां से जाने की अनुमति नहीं है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: एयर होस्टेस की फोटो डाल स्पाइसजेट ने जो लिखा, लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब क्लास लगाई!