The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Special Trains to Bihar For Ch...

छठ-दिवाली के मौके पर बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट देख लीजिए

पश्चिम रेलवे की ओर से 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के दौरान 16 फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. Ahmadabad और Mumbai से बिहार तक के लिए चलने वाली Special Trains की लिस्ट देखें.

Advertisement
Special Trains
पिछले साल की तुलना में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ी है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
अतुल तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
15 अक्तूबर 2024 (Updated: 15 अक्तूबर 2024, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छठ-दिवाली के मौके पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इस बात का ज्ञान भारतीय रेलवे को भी होता ही है. हर साल इस समय बिहार के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही है. इस बार अक्टूबर से नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रिपोर्ट है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है.

पश्चिम रेलवे की ओर से 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के दौरान 16 फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के 57 फेरे चलाये जा रहे हैं. इसमें अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, दानापुर, बरौनी, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट एवं तिरुचिरापल्ली के लिए गांधीधाम से भागलपुर व बांद्रा टर्मिनस के लिए तथा साबरमती से पटना सीतामढ़ी एवं हरिद्वार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल (सप्ताह में तीन बार) और साबरमती-हरिद्वार (सप्ताह में दो बार) ट्रेनें भी शामिल है. इन ट्रेनों का जानकारी नीचे है-

 ट्रेन नंबररूट फेरे
109447अहमदाबाद से पटनासाप्ताहिक3
209465अहमदाबाद से दरभंगासाप्ताहिक3
309417अहमदाबाद से दानापुर स्पेशलसाप्ताहिक3
409493अहमदाबाद से पटनासाप्ताहिक3
509457 अहमदाबाद से दानापुर स्पेशलसाप्ताहिक3
609413अहमदाबाद से बरौनी स्पेशलसाप्ताहिक3
701906अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक3
804166अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशलसाप्ताहिक3
904168अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशलसाप्ताहिक3
1001920अहमदाबाद से आगरा कैंट स्पेशलसप्ताह में 3 बार9
1109419अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली स्पेशलसाप्ताहिक3
1209451गांधीधाम से भागलपुर स्पेशलसाप्ताहिक3
1309416गांधीधाम से बांद्रा स्पेशलसाप्ताहिक3
1409405साबरमती से पटना स्पेशलसाप्ताहिक3
1509421साबरमती से सीतामढ़ी स्पेशलसाप्ताहिक3
1609425साबरमती से हरिद्वार स्पेशलसप्ताह में 2 बार6

ये भी पढ़ें: कौन हैं बिहार के संजय कुमार वर्मा जो भारत से लेकर कनाडा तक सुर्खियों में हैं?

कुछ स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल से भी गुजरेंगी.

  1. एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष - मुंबई से दानापुर - 21 फेरें (ठहराव: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा)
  2. सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल- मुंबई से आसनसोल 4 फेरें (ठहराव: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी)
  3. पुणे-दानापुर दैनिक विशेष- पुणे से दानापुर- 14 फेरें (ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा)
  4. सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष - मुंबई से अगरतल्ला - 2 फेरें (ठहराव: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर)
  5. एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष - मुंबई से बनारस - 2 फेरें (ठहराव : कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी)
  6. एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक (सप्ताह में दो बार) विशेष - मुंबई से दानापुर - 4 फेरें (ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा)
  7. एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष - मुंबई से समस्तीपुर - 2 फेरें (ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर)
  8. एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष - मुंबई से प्रयागराज - 2 फेरें (ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़)

इन स्पेशल ट्रेनों के समय और अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर नजर बनाए रखें. साथ ही NTES ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वीडियो: बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, कोसी समेत कई नदियां उफान पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement