The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • special bus service started in...

अय सुनो, कश्मीर में पहली बार सिर्फ औरतों के लिए अलग बस चलेगी

फीता कट्ट गया है, बस चल्ल पड़ी है, महिलाएं खुश्श हो गई हैं. अगली बारी जम्मू की है.

Advertisement
Img The Lallantop
Source : greaterkashmir
pic
जागृतिक जग्गू
25 जून 2016 (Updated: 25 जून 2016, 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हे

सबको बधाई हो. पहली बार कश्मीर में औरतों के लिए खास बस चलनी शुरू हुई है. इसमें सिर्फ औरतें ही सवारी करेंगी. 25 जून 2016 को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस स्पेशल बस सर्विस का फीता काटा. और बस में बैठी औरतों से बतियाईं भी. सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे ही बहुत सारी बसें सिर्फ औरतों के लिए सड़कों पर उतारा जाएगा. ये कदम औरतों और बच्चों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए लिया गया है. बस में सवारी करने वाली एक मैडम बोलीं. सरकार का ये कदम बहुतय शानदार हैं. इससे औरतें जो हैं सेफ रहेंगी. जम्मू कश्मीर के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर जो हैं. सुनील शर्मा. उनका कहना है कि ये बस सर्विस कश्मीर में चलाई गई है. जल्द ही 7 बसें जम्मू में भी चलेंगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement