The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • South Korean plane fire Muan airport 28 dead 181 passengers veers off runway

दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत, लैंडिग गियर में हुई थी खराबी, VIDEO आया सामने

South Korea plane crash: विमान ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से उड़ान भरी थी. उसे Muan International Airport पर लैंड करना था. लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान लैंडिंग गियर में खराबी के बावजूद लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने और क्या बताया?

Advertisement
South Korean plane with 181 passengers catches fire
दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश. (फ़ोटो - AP)
pic
हरीश
29 दिसंबर 2024 (Updated: 29 दिसंबर 2024, 11:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

South Korea Plane Crash Updates: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है (Muan plane crash). जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. विमान में 181 लोग (175 यात्री और 6 क्रू मेंबर) सवार थे. बताया गया कि विमान ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से उड़ान भरी थी. ये हादसा तब हुआ, जब विमान रनवे में उतरते वक़्त दीवार से जा टकराया.

दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहाप की ख़बर के मुताबिक़, 2 लोगों को छोड़कर बाक़ी लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो ज़िंदा बचे लोगों में एक यात्री और एक क्रू मेंबर है. उन्हें विमान के टेल सेक्शन से निकाला गया और उनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़, शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से उतर गया, बाड़े से टकराया और उसमें आग लग गई. 

विमान जेजू एयर (Jeju Air plane) का है, जिसके फ़्लाइट नंबर 7C2216 में ये हादसा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अधिकारी विमान के पिछले हिस्से में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हैं.

दक्षिण कोरिया की स्थानीय मीडिया का कहना है कि विमान बिना किसी लैंडिंग गियर के रनवे से फिसलता हुआ नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई. फिर मलबे के रूप में दीवार से जा टकराया. एविएशन ट्रैकिंग साइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि विमान बोइंग 737-800 प्रतीत होता है. हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक बोइंग की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

योनहाप की ख़बर के मुताबिक़, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान लैंडिंग गियर में खराबी के बावजूद लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. तभी यह दुर्घटना घटी. जबकि लैंडिंग की पहली कोशिश में वो विफल हो गया था. विमान रनवे के आख़िर तक पहुंचने तक अपनी गति कम करने में विफल रहा. ऐसे में एयरपोर्ट के के बाहरी किनारे पर स्थित बाड़े से टकरा गया.

इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा ली गई है. अधिकारी विमान में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ये हादसा ऐसे समय हुआ है, जब दक्षिण कोरिया राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है. बीते दिनों, दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यून सूक येओल ने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया था. हालांकि, जल्द ही मार्शल लॉ हटा भी लिया गया.

south korea plane crash
रेस्क्यू टीमें घायलों के बचाव में लगी हुई हैं. (फ़ोटो - AP)

ये भी पढ़ें - कजाकिस्तान में क्रैश हुआ 67 सवारी वाला प्लेन, VIDEO

बाद में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग लाकर उन्हें हटाया गया था. इसके बाद, देश के प्रधानमंभी हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया. लेकिन दक्षिण कोरियाई सांसदों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू पर भी महाभियोग लगाया और उन्हें हटा दिया गया. फिलहाल उप प्रधान मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति का पदभार संभाल रहे हैं.

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक के ऑफ़िस ने बताया कि सभी प्रकार के बचाव की कोशिशों के आदेश दिए हैं. यानी अधिकारियों को यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाने का आदेश दिया गया है.

वीडियो: दुनियादारी: राष्ट्रपति की पत्नी, Dior का पर्स... दक्षिण कोरिया में लगे मार्शल लॉ की कहानी क्या है?

Advertisement