PM मोदी के भाषण वाले गाने को इस बड़े अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया
'एबंडेंस इन मिलेट्स' गाना फालू शाह और गौरव शाह ने मिलकर गाया है. गाने में बाजरे की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है.

'एबंडेंस इन मिलेट्स' नाम के गाने को ग्रैमी अवार्ड्स (Grammy Awards) के लिए नॉमिनेट किया गया है. खास बात ये है कि इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिलेट्स (मोटे अनाज) पर दिए गए भाषण का एक हिस्सा शामिल है. वो भाषण प्रधानमंत्री ने इस साल मार्च में दिया था. ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन करते समय. गाना 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस' की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. इस कैटेगरी के लिए छह और गाने भी नॉमिनेट हुए हैं.
बता दें, ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गाना भारतीय अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह (फालू) और गौरव शाह ने मिलकर गाया है. इस गाने में बाजरे की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है. दुनिया में भूख को कम करने और बाजरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस गाने को क्रिएट किया गया था. PM मोदी ने गाने को लेकर एक पोस्ट में लिखा था,
“बहुत बढ़िया. गाने में क्रिएटिविटी के साथ खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कॉज पर बात की गई है.”
फालू शाह को पहले भी कई बार ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. 2022 में उनकी एल्बम 'ए कलरफुल वर्ल्ड' को 'बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम' का अवार्ड मिला था. उनके पति गौरव ने पहले उनके साथ प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. दोनों 'फोरस रोड' नाम के बैंड का हिस्सा रह चुके हैं.
यहां देखें 'एबंडेंस इन मिलेट्स' गाना-
नॉमिनेट हुए गाने में PM मोदी के भाषण का हिस्सा जोड़ा गया है. उसमें वो कह रहे हैं,
“हमारे अन्नदाता और हम सभी के प्रयासों से 'श्री अन्न' भारत की और विश्व की समृद्धि में नई चमक जोड़ेगा. मुझे खुशी है कि दुनिया 'अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष' मना रही है और भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है.”
ग्रैमी अवॉर्ड म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ बड़े अवॉर्ड्स में से एक है. इसे म्यूज़िशियन्स को उनके बेहतरीन काम के लिए दिया जाता है. इस अवॉर्ड शो को 'बिग थ्री' (दुनिया में आयोजित होने वाले तीन सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन्स) में से एक माना जाता है. इनमें अमेरिकन म्यूज़िक अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड और बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स शामिल हैं. पहला ग्रैमी अवॉर्ड 1959 में शुरू हुआ था.

.webp?width=60)

