दाऊद के साथ अनिल कपूर की फोटो शेयर करने वाले पत्रकार को सोनम ने दिया जवाब
पत्रकार ने पूछा था- दाऊद के साथ अनिल कपूर का संबंध कर्म से है या धर्म से?
सोनम कपूर बॉलीवुड की उन सेलेब्रिटीज में से हैं, जो ज्यादातर पॉलिटिकल स्टैंड से दूर रहती हैं. लेकिन वे ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं. सोनम ने हाल ही में दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग पर एक न्यूज वेबसाइट की लिंक शेयर की. उन्होंने इस घटना को गलत बताते हुए लिखा,
ये ऐसी घटना है, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह भारत में हो सकती है. इस विभाजनकारी और खतरनाक राजनीति को रोकें. इससे नफरत फैलती है. अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं, तो यह समझें कि धर्म, कर्म के ही बारे में है. जो हुआ, वह दोनों में से एक भी नहीं है.
This is something that I never imagined would happen in India. Stop this divisive dangerous politics. It fuels HATE. If you believe yourself to be a Hindu then understand that the religion is about Karma and dharma and this is not either of those. https://t.co/nAZcUX6p7o
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2020
# जब अनिल कपूर पर खड़ा हुआ सवालबहुत सारे लोगों को सोनम का ये ट्वीट समझ नहीं आया और वो उनके बारे में भला-बुरा कहने लगे. लेकिन इन तमाम कमेंट के बीच सरकारी न्यूज़ चैनल में काम करने वाले एक पत्रकार ने सोनम के पापा अनिल कपूर पर ही सवाल खड़े कर दिए. पत्रकार ने अनिल कपूर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो दाऊद इब्राहिम के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोनम को टैग करते हुए पूछा कि आतंकी दाऊद के साथ अनिल कपूर के संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से?
@AsYouNotWish जी आप बहुत प्रखरता से अपनी आवाज़ उठाती हैं। कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से ? https://t.co/87lgaNQk6N — Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) February 3, 2020
# सोनम कपूर ने दिया सीधा जवाब
इसके जवाब में सोनम ने लिखा,
क्रिकेट से है रिश्ता, इंडियन क्रिकेट से. वो (अनिल कपूर) राज कपूर और करिश्मा कपूर के साथ क्रिकेट मैच देखने गए थे. वो बॉक्स में बैठकर मैच देख रहे थे. मुझे लगता है कि आपको दूसरों पर उंगलियां उठाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं, तो तीन उंगलियां आप की तरफ ही होती हैं. मुझे आशा है कि इस बुराई और हिंसा फैलाने के लिए भगवान राम आपको माफ करें.
He went to a cricket match with raj kapoor and krishna Kapoor. And was in a box to see it. I think you need to stop pointing fingers and there are three that point back at you . I hope lord Ram can forgive you for being evil and spreading violence.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
सोनम कपूर का जवाब आने के बाद पत्रकार ने एक बार फिर अनिल कपूर पर तंज कसते हुए जवाब दिया.
बात सही है कि जब आप दूसरों की तरफ एक उँगली उठाते हो तो तीन उंगली आप की तरफ उठती है। आपने ट्विटर पर एक उंगली का इस्तेमाल किया इसलिए ही तीन उंगलियां आपकी तरफ उठ रही हैं। पर "दुर्भाग्य" से मैं इतना काबिल नहीं कि दाउद और पाकिस्तानी सेना के प्रिय अनील मसर्रत के साथ तस्वीर खिंचा सकूं
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) February 3, 2020
इसके बाद भी सोनम को ट्रोल किया जा रहा है. लोग सोनम के फोटोशूट वगैरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. उनके बारे में भद्दी बातें लिख रहे हैं.
Video : प्रियंका चोपड़ा ग्रैमी पर पहने ड्रेस पर भयंकर ट्रोल हुईं तो ये इंस्टाग्राम पोस्ट कर जवाब दिया