बजट आते ही मिडिल क्लास और शेयर मार्केट में पैसे लगाने वालों को क्या हो गया?
अंतरिम बजट पर ठेकेदारों को इतना खुश क्यों बताया जा रहा है, जानते हैं?

पूरे ब्रह्मांड में कहीं एक धूल का कण भी उड़े और उसकी चर्चा से सोशल मीडिया पर न हो ऐसा हो सकता है? ऐसी ही एक घटना है. ब्रह्मांड के एक हिस्से में, अपने भारत देश में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman द्वारा बजट पेश करना. ( Interim Budget 2024-25) इस घटना को भी सोशल मीडिया के धुरंधर साथियों ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. किसी ने अपना दुख बयान किया तो किसी ने मीम बना कर अपने दिल की बात रखी. (Social Media Reactions On Budget 2024)
लोगों के बजट 2024 (Budget 2024) पर रिएक्शन जानने के लिए हमने छान मारा पूरा इंटरनेट, मिले कुछ वायरल मीम, कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट, और बहुत सारा sarcasm. जैसे सागर नाम के X यूजर ने मिडिल क्लास का दुख बताते हुए पोस्ट शेयर किया.
मिडिल क्लास की बात हो ही रही है, मिडिल क्लास को लेकर मीम भी बहुत रिशेयर हो रहे हैं. एक बार उनपर भी नज़र डाल लेते हैं.
किसी का कहना था कि मिडिल क्लास के पास देने को बस उल्टा जवाब है.
मिडिल क्लास के साथ हर साल क्या होता है, वो कुछ ऐसे दिखाया गया.
ये तस्वीर मिडिल क्लास नहीं, बजट के हैवी टर्म न समझ पाने वाले हर आम आदमी की हो सकती है.
मिडिल क्लास का दुख सोशल मीडिया पर खत्म नहीं हुआ, अब थोड़ी खुशियां भी देख ही लेते हैं. जैसे भारत सरकार 2024/25 में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर रिकॉर्ड ₹11.11 ट्रिलियन ($133.87 बिलियन) खर्च करेगी, अब इस बात को सुनते ही सोशल मीडिया पर ठेकेदारों को लेकर भी मीम्स आए.
जैसे अंशुमन ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी ज़ाहिर की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट 2024 भाषण में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार पूरा काम करेगी. अब बात लक्षद्वीप की हुई तो मालदीव वाले मीम आना लाजमी था, जैसे ये वाला मीम.
बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में गच्चा खाने वालों ने अपने पोर्टफोलियो की हालत बयान की.
इस बीच इंस्टाग्राम यूजर भी कहीं पीछे नहीं रहे, यहां भी मीम्स का भंडारा चल रहा था, जैसे ये देखिए…
इस बीच ट्रेडर्स भी अपना हाल-ए-दिल बताते हुए दिखे
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस साल का बजट भी समझ नहीं आया,
हालांकि, ये अंतरिम बजट था. माने बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं थी. लेकिन कुछ तो थी ही. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minsiter Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए कुल 57 मिनट का भाषण दिया. 11:01 बजे भाषण शुरू हुआ, 11:58 पर ख़त्म. लगभग घंटे भर में वित्त मंत्री के भाषण से क्या मुख्य बातें निकल कर आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन जारी है. आपका बजट पर क्या मनना है, हमे कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.